अचानक झोपड़ियों में लगी आग, सो रहे लोगों में मचा हड़कंप, पांच मवेशी जले

ख़बर शेयर करें -

ऊधमसिंह नगर जिले के बाजपुर में देर रात भीषण अग्निकांड हो गया। यहां दो झोपड़ियों मेंएकाएक आग लगने से हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और इनमें बंधे 5 मवेशी जिंदा जल गये। इस अग्निकांड में वहीं दो बाईकों समेत अन्य घरेलू सामान भी जलकर राख हो गया। जबकि अंदर सो रहे परिवारों ने दीवार तोड़कर अपनी जान बचाई।

यह भी पढ़ें 👉   ओवरलोड ट्रक के पलटने से अफरा-तफरी, वाहन दबे

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात लालता कॉलोनी जोगीपुरा में दिनेश और छत्रपाल की झोपड़ियों में उस वक्त आग लग गई जब इन दोनों के परिवार गहरी नींद में सो रहे थे। आग तेजी से फैल गई तो झोपड़ियों में मौजूद दिनेश और छत्रपाल ने अपने अपने परिजनों को बमुश्किल बाहर निकाला। जिससे उनकी जान बच सकी।  लेकिन इस आग से 2 भैंसों समेत 5 मवेशी जिंदा जल गये।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर मे अवैध तरीके बियर की 09 पेटिया थार गाड़ी में परिवहन करते एक अभियुक्त गिरफ्तार, थार वाहन को किया जब्त

 इतना ही इसमें अग्निकांड में 2 मोटर साईकिल, 3 साईकिल, अनाज, घरेलू सामान व नकदी जल गई। इस अग्निकांड के बाद राजस्व कर्मियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है और जल्द मदद का भरोसा दिया है। इस अग्निकांड में दोनों ही परिवारों का सब कुछ उजड़ गया है। ऐसे में परिजनों ने धामी सरकार से मदद की गुहार लगाई है।