फांसी के फंदे में झूल छात्रा ने की आत्महत्या, परिजनों में कोहराम

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। यहां इंटर की छात्रा फांसी में झूल गई। परिजनों ने उसे फंदे से उतार कर अस्पताल भर्ती कराया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  युवती के साथ बलात्कार करने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

प्राप्त जानकारी के अनुसार बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के इंदिरानगर मोहम्मदी चौक निवासी 16 वर्षीय इलमा पुत्री जाहिद ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगा ली। जब परिवारजनों की नजर उस पर पड़ी तो पैरोंतले जमीन खिसक गई।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊंः ऑल्टो कार 100 मीटर गहरी खाई में गिरी, मचा हड़कंप

इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रा को फंदे से उतार कर अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से परिवारजनों में कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि बच्ची कक्षा 12 की छात्रा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Ad_RCHMCT