शिक्षकों का शिक्षण बहिष्कार आंदोलन तीसरे दिन भी जारी, कौशलम प्रशिक्षण को रद्द कराने बी ई ओ कार्यालय धमके शिक्षक…..

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal ramnagar
राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर प्रधानाचार्य सीधी भर्ती प्रक्रिया रोके जाने,सभी स्तरों की पदोन्नति सूची निर्गत किए जाने,स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरु किए जाने को लेकर शिक्षकों का शिक्षण बहिष्कार आज तीसरे दिन भी जारी रहा।आंदोलन के कारण रामनगर ब्लाक के सभी सरकारी हाइस्कूल,इंटर कालेजों में पढ़ाई ठप्प हो गई है।शिक्षक संगठन की प्रांतीय कार्यकारिणी ने सभी प्रशिक्षण, बी एल ओ कार्य, खेलकूद प्रतियोगिताएं आदि में

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जिला पंचायत चुनाव में बवाल! हाईकोर्ट में सुनवाई जारी

भी भागीदारी न करने का आदेश पिछले दिनों जारी कर दिया है आज शिक्षक संगठन की ब्लाक कार्यकारिणी को जैसे ही जानकारी मिली कि कल 21 अगस्त से रामनगर ब्लाक का कौशलम प्रशिक्षण शुरू कराने की योजना है शिक्षकों का एक जत्था प्रांतीय नेता नवेंदु मठपाल,ब्लाक मंत्री अनिल कड़ाकोटी के नेतृत्व में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंच गया।शिक्षक।प्रतिनिधियों
ने स्पष्ट चेतावनी दी कि तय प्रशिक्षण को किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर की होनहार छात्रा प्रशस्ति करगेती महामहिम राज्यपाल द्वारा सम्मानित

खंड शिक्षा अधिकारी श्री हवलदार प्रसाद के अन्यत्र होने के कारण इस बाबत वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्री सुरेश रावत को ज्ञापन सौंप खंड शिक्षा अधिकारी से टेलीफोन से बात कर संगठन की स्थिति को स्पष्ट किया गया।खंड शिक्षा अधिकारी ने पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि शिक्षक और संगठन हित में निर्णय लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  सी इ ओ ने किया कई विद्यालयों का निरीक्षण, दिसम्बर में बोर्ड परीक्षार्थियों का पाठ्यक्रम हर हाल में पूरा करने के दिए निर्देश….....

इस मौके पर प्रांतीय नेता नवेंदु मठपाल,ब्लाक मंत्री अनिल कड़ाकोटी,पूर्व उपाध्यक्ष बालकृष्ण चंद, जया बाफिला
ललित करगेती,कमल जोशी, नरेंद्र पटवाल ,आशीष भारती मौ0 मुस्तकीम प्रकाश पपनोई , रविंद्र धामी, दीप पांडे मौजूद रहे।

Ad_RCHMCT