टिहरी भूस्खलनः मलबे में दबी कार के अंदर से मिले एक मासूम समेत तीन शव

ख़बर शेयर करें -

नई टिहरी। नई टिहरी के चंबा थाने के पास टैक्सी पार्किंग में भूस्खलन होने से मलबे में दबे तीन शवों को एसडीआरएफ ने बरामद कर लिया है। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

यह भी पढ़ें 👉  दुखद-उत्तराखंड मे दर्दनाक हादसा, चार की मौत

चंबा थाने के समीप टैक्सी पार्किंग में सोमवार की दोपहर पहाड़ी से पार्किंग में मलबा गिरने से अफरा-तफरी मच गई। मलबे की चपेट में दो वाहन भी आ गए। इससे तीन लोग मलबे में दब गए। इसकी सूचना पर एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  होली पर 15 मार्च को अवकाश पर कर्मचारियों ने प्रशासन का किया आभार व्यक्त

इस बीच एसडीआरएफ ने कार के अंदर फंसे दो महिला और एक बच्चे का शव मलबे से बरामद किया गया है। शवों की पहचान ग्राम जसपुर कंडीसौड़ निवासी पूनम खंडूरी (30) पत्नी सुमन खंडूरी, एक बच्चा (4) पुत्र सुमन खंडूरी व सरस्वती देवी (35) बहन सुमन के रूप में हुई है। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।