भीमताल-हल्द्वानी रोड पर खाई में गिरा टेंपो ट्रैवलर, मचा हड़कंप

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक बार फिर सड़क हादसे की घटना सामने आई है। जिले के भीमताल-हल्द्वानी मार्ग पर बोहराकून क्षेत्र में रविवार देर शाम एक यात्रियों से भरा टेंपो ट्रैवलर खाई में जा गिरा। ट्रैवलर में लगभग 22 लोग सवार थे।

घटना के तुरंत बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने तुरंत पहुँचकर खाई में गिरे यात्रियों को बाहर निकालने का काम किया। पुलिस और एंबुलेंस टीम को घटना की सूचना मिलते ही तुरंत राहत और बचाव कार्य के लिए मौके पर भेजा गया।

यह भी पढ़ें 👉  कैंची धाम जाने से पहले पढ़ लें यह खबर, रविवार को लागू रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन

पुलिस और स्थानीय लोगों की संयुक्त प्रयास से सभी सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। राहत की बात यह रही कि इस भीषण हादसे में कोई गंभीर चोट नहीं आई और सभी यात्रियों की हालत सामान्य बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी के इस इलाके में मिला अज्ञात शव, सनसनी

हालांकि, हादसे के कारण भीमताल-हल्द्वानी मार्ग पर काफी देर तक लंबा जाम लग गया। पुलिस ने वाहन चालक और यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए मार्ग पर यातायात की व्यवस्था की। पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है और ट्रैवलर के चालक से पूछताछ की जा रही है।

Ad_RCHMCT