हल्द्वानी। यहां नैनीताल से दिल्ली जा रहे टेंपो ट्रैवलर बस के कालाढूंगी में पलट जाने से 10 पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिसमें दो की हालत नाजुक बनी हुई है । मौके पर पहुंची कालाढूंगी पुलिस सभी घायलों को रेस्क्यू कर कालाढूंगी सरकारी अस्पताल ले गई जहां सभी का इलाज चल रहा है तो दो घायलों की हालत गंभीर है
घायल सभी पर्यटक नागपुर के बताए जा रहे हैं जो नैनीताल घूमने आए थे वापस दिल्ली को लौट रहे थे। थाना प्रभारी राजवीर नेगी ने बताया कि टेंपो ट्रैवलर का ब्रेक फेल होने से वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से खाई की ओर पलट गया।
नैनीताल से हरिद्वार जा रहे टेंपो ट्रैवलर बस के कालाढूंगी क्षेत्र में पलट जाने से 10 पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिसमें चार महिलाओं की हालत नाजुक बनी हुई है. मौके पर पहुंची कालाढूंगी पुलिस सभी घायलों को रेस्क्यू कर कालाढूंगी सरकारी अस्पताल ले गई जहां से सभी को हल्द्वानी रेफर कर दिया गाया है.
घायल सभी पर्यटक नागपुर के हैं जो नैनीताल घूमने आए थे यहाँ से हरिद्वार जा रहे थे. ट्रैवलर में 10 महिलायें थी और एक ड्राइवर. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


