चन्द्रशेखर जोशी
समाजसेवी संस्था इंटरनेशनल पायनियर्स क्लब का 53वाँ वार्षिक राष्ट्रीय अधिवेशन कल पीरूमदारा के एक होटल में सम्पन्न हुआ।
अधिवेशन का आरंभ पायनियर शपथ के साथ व समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। अधिवेशन की अध्यक्षता करते हुए संस्थापक संतोष मेहरोत्रा ने संस्था का गौरवशाली इतिहास सभी उपस्थित पायनियर्स के समक्ष रखा और उम्मीद जताई कि नेतृत्व कर रही अगली पीढ़ी भारत के विभिन्न शहरों में पायनियर्स की शाखायें चलाकर जरूरतमंदों को सेवायें जारी रखेंगी।
रामनगर शाखा अध्यक्ष दीवान सिंह नयाल ने युवाओं में नशे की प्रवृत्ति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इंटरनेशनल पायनियर्स क्लब इसके विरुद्ध एक जागरूकता अभियान चलायेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि हर वर्ष के भाँति इस वर्ष भी सर्दियों में जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर वितरण कार्यक्रम चलाया जायेगा।
बाद में राष्ट्रीय कार्यकारिणी का चुनाव सम्पन्न हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से दिल्ली के सुरेन्द्र गुप्ता को अध्यक्ष व रामनगर के नवीन चन्द्र तिवारी को पुनः महासचिव निर्वाचित किया गया। उपाध्यक्ष पद पर राकेश अग्रवाल और हेम चन्द्र भट्ट को, सचिव पद पर कुलदीप गुप्ता एवं उप महासचिव पद पर कमलेश्वर कांत जोशी को निर्वाचित किया गया।
रामनगर के विजय अग्रवाल को पुनः राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष निर्वाचित किया गया। दिल्ली के अजय तायल को जन संपर्क अधिकारी चुना गया। चेयरमैन पद पर बीo एसo डंगवाल, केoपीo सिंह, संदीप अग्रवाल, राजेश अग्रवाल एवं हरीश खंतवाल को चुना गया।
पीरूमदारा के दीवान कटारिया को राष्ट्रीय सदस्यता प्रसार अधिकारी चुना गया। रामनगर शाखा के सचिव वीरेन्द्र सिंह रावत को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया।
बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे रामनगर पालिका के पूर्व चेयरमैन भगीरथ लाल चौधरी ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को निष्ठा पूर्वक अपने दायित्वों को निभाने की शपथ दिलाई।
उन्होंने इंटरनेशनल पायनियर्स द्वारा पीरूमदारा में संचालित किये जा रहे राजरानी मेहरोत्रा धर्मार्थ होम्योपैथिक औषधालय के जीर्णोद्धार के लिए क्षेत्रीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट से विधायक निधि से सहयोग करने हेतु बात करने का भी वादा किया।
नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेन्द्र गुप्ता ने इंटरनेशनल पायनियर्स क्लब की सभी शाखाओं को निरंतर सहयोग का वादा करते हुए कहा कि हम सभी समाजसेवी परस्पर सहयोग से ही अपनी संस्था की सेवायें जन-जन तक पहुँचा सकते हैं। उन्होंने वादा किया कि दिल्ली राज्य में ही वे संस्था की कम से कम दो और शाखायें इसी वर्ष से शुरू करने जा रहे हैं।
अंत में निर्वाचित महासचिव नवीन चन्द्र तिवारी ने सभी आगंतुकों और मुख्य अतिथि को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि अगले वर्ष हम लोग नये अधिवेशन में इससे चार गुना अधिक संख्या में भाग लेने वाले हैं।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष के अंत तक हम लोग हल्द्वानी और नैनीताल में भी इंटरनेशनल पायनियर्स क्लब की शाखायें शुरू कर देंगे। उन्होंने आशा जताई कि संस्था के विस्तार से ही अधिक से अधिक जरूरतमंद और असहाय लोग लाभान्वित हो पायेंगे।