यहां देर रात हुआ हादसा, दो बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की गई जान

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। दो बाइकों के आपस में टकराने से एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका एसटीएच में उपचार चल रहा है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी रेलवे भूमि अतिक्रमण केस—फैसले से पहले नैनीताल पुलिस का एक्शन मोड ON, 121 उपद्रवियों पर कार्रवाई, 21 उपद्रवियों को किया गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार मूलरूप से ग्राम मयूड़ी, रामपुर निवासी 34 वर्षीय राजवीर पुत्र सेवा राम यहां गोरापड़ाव में किराए में रहता था। बताया जाता है कि बीती रात वह बाइक पर सवार होकर घर से गोरापड़ाव के लिए निकला। इस बीच उसकी बाइक गोरापड़ाव के पास ही लालकुआं से हल्द्वानी की तरफ आ रहे 36 वर्षीय सुमित निवासी हिमालयाफार्म की बाइक से जा टकराई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में गर्भवती महिला से दुष्कर्म, राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर

इससे दोनों काफी दूर जा छिटके और बुरी तरह घायल हो गए। दोनों को पुलिस ने 108 आपातकालीन सेवा की मदद से उपचार के लिए डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल भर्ती कराया। जहां राजवीर की मौत हो गई। जबकि सुमित की हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Ad_RCHMCT