जोशीमठ पर संकट:-(बिग ब्रेकिंग) प्रशासन ने दरारों वाले मकानों को तोड़ने की कार्रवाई की शुरू

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड का जोशीमठ में जिस प्रकार से जमीनों पर दरारे आ चुकी है जिनकी वजह से वहां रह रहे लोगों के ऊपर एक संकट खड़ा हो गया है, जिसको लेकर प्रशासन के द्वारा इस सख्त कदम उठाए जा रहे हैं जानकारी के अनुसार अब से कुछ ही दे जोशीमठ में दरार वाले भवनों को गिराने का काम शुरु हो गया है। प्रशासन ने कार्रवाई शुरु कर दी है। जिन भवनों को ध्वस्त किया जाना है उनके बिजली और पानी के कनेक्शन काट दिए गए हैं। उनको पूरी तरह खाली कराया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में भ्रष्टाचार पर बड़ी कार्रवाई, ये अफसर तत्काल प्रभाव से निलंबित

अधिकारियों की कोशिश है कि असुरक्षित भवनों को जितना हो सके उतना मैन्यूली ही गिराया जाए क्योंकि ड्रिलिंग मशीन या अन्य किसी यांत्रिक विधि से गिराने पर पूरे इलाके में कंपन होने की आशंका है और इससे आसपास के अन्य भवन बेतरतीब तरीके से गिर सकते हैं और हादसा हो सकता है। लिहाजा प्रशासन ये कोशिश कर रहा है कि भवनों को मैन्यूली ही गिराया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की पीड़ा में भागीदार बना बैंक, सीएम ने कहा — हर पीड़ित के साथ हैं हम


सबसे पहले होटल मलारी इन और माउंट व्यू को ढहाया जा रहा है। इन होटलों को खाली करा दिया गया है। बताया जा रहा है कि दरार पड़ने के चलते होटल लगातार पीछे की ओर झुकते जा रहे हैं। प्रशासन की ओर से अनाउंसमेंट किया जा रहा है कि लोग होटलों से दूर हो जाएं। इन दोनों होटलों की बिजली काट दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  भारी बारिश की चेतावनी ‌के बीच इस जिले के स्कूलों में भी छुट्टी के आदेश

Ad_RCHMCT