Corbetthalchal.in Ukpsc
एतद्वारा सूचित किया जाता है कि ज्येष्ठ वैज्ञानिक सहायक, विधि विज्ञान प्रयोगशाला (समूह-ख) परीक्षा-2024 (वस्तुनिष्ठ प्रकार) के लिए वस्तुनिष्ठ परीक्षा दिनांक 22 नवम्बर से 29 नवम्बर, 2024 को आयोजित की गयी थी। इस परीक्षा के आठ अनुभागों (प्राक्षेपिकी अनुभाग, भौतिकी तथा वॉइस आइडेन्टिफिकेशन अनुभाग, रसायन, विस्फोटक व विष अनुभाग, नारकोटिक्स एवं साइकोट्रॉपिक्स अनुभाग, जीव विज्ञान एवं डी०एन०ए० अनुभाग, सीरम विज्ञान एवं डी०एन०ए० अनुभाग, प्रलेख परीक्षण अनुभाग तथा कम्प्यूटर फॉरेंसिक अनुभाग) से संबंधित औपबंधिक उत्तर कुंजी (Provisional Answer Key) विज्ञप्ति सं०-58, दिनांक 24 दिसम्बर, 2024 द्वारा आयोग की बेवसाइट पर प्रसारित करते हुये अभ्यर्थियों से प्रश्नपत्रवार किसी प्रश्न अथवा उत्तर विकल्प के संबंध में आपत्तियां प्राप्त की गयी थी। अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत आपत्तियों पर विषय विशेषज्ञों

द्वारा विचार किया गया तथा विषय विशेषज्ञों के परामर्श के क्रम में मा० आयोग द्वारा औपबंधिक उत्तर कुंजी दिनांक 24.12.2024 में संशोधन किया गया है। उपरोक्त विषयवार संशोधित उत्तर कुंजी (Amended Answer Key) को आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर प्रसारित किया गया है, जिसके सापेक्ष निम्न शर्तों के अधीन प्रत्यावेदन प्रस्तुत किये जा सकते है-
(1) ऐसे अभ्यर्थी संशोधित उत्तर कुंजी के संबंध में प्रत्यावेदन प्रस्तुत कर सकते है, जिनके द्वारा संबंधित प्रश्नों के विरूद्ध पूर्व विज्ञप्ति सं०-58. दिनांक 24 दिसम्बर, 2024 के अंतर्गत अंतिम तिथि तक विधिवत आपत्ति दर्ज की गयी है।
(2) औपबंधिक उत्तर कुंजी दिनांक 24.12.2024 में से किसी प्रश्न के उत्तर विकल्प में परिवर्तन किया गया हो या प्रश्न का विलोपन (Delete) संशोधित उत्तर कुंजी में किया गया हो, उसके संबंध में अभ्यर्थी प्रत्यावेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
(3) उक्त वो अतिरिक्त औपबंधिक उत्तर कुंजी दिनांक 24.12.2024 में जिन प्रश्न / उत्तर विकल्प में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है, उन प्रश्नों/उत्तर विकल्प के संबंध में कोई प्रत्यावेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा।
अभ्यर्थी उपरोक्त वर्णित शर्तों के अधीन संशोधित उत्तर कुंजी (Amended Answer Key) के सापेक्ष यदि कोई प्रत्यावेदन प्रस्तुत करना चाहते हैं, तो इस संबंध में प्रमाणिक पुस्तकों के साक्ष्यों को संलग्न करते हुये प्रत्यावेदन अनुभाग की ई-मेल आई०डी० Objectiongopan03@gmail.com पर दिनांक 16 मार्च, 2025 के सांय 06:00 बजे तक प्रेषित कर सकते है। उक्त तिथि व समय के पश्चात् प्राप्त होने वाले प्रत्यावेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा।


