हरिद्वार-रेलिंग तोड़ गंगा में जा गिरी कार ?, कनखल पुलिस बनी देवदूत
सभी को सकुशल बचाया
फर्स्टएड हेतु 108 ? की मदद से भेजा अस्पताल
पुलिस टीम की त्वरित कार्रवाई व सूझबूझ की सराहना
जहां सभी लोग नए साल का जश्न मनाने में मस्त थे वहीं हरिद्वार पुलिस की मुस्तैदी से 5 लोगों की जान बची।
दिनांक 01/01/22 को जब नया साल शुरू हुए मात्र 1 घंटा ही हुआ था, तब रात्रि (करीब 01:00 बजे) में सिटी कंट्रोल रूम हरिद्वार से सूचना मिली कि एक कार आइरिस पुल, (निकट शंकराचार्य चौक) की रेलिंग को तोड़ते हुए ऊंचाई से सीधे नीचे गंगा नदी में गिर गई है जिसमें कुछ लोग सवार हैं।
उक्त सूचना वायरलेस पर फ्लैश हुई जिसपर कनखल पुलिस के रात्रि अधिकारी SI खेमेंद्र गंगवार जो उस स्थान से थोड़ा दूरी पर गश्त कर रहे थे, बिना देरी किए अपने साथ चेतक कर्मचारियों को लेकर घटनास्थल पहुंचे एवं स्थिति को भांपते हुए न सिर्फ देर रात्रि चौतरफा पानी से घिरे असहाय यात्रियों को ढांढ़स बंधाया बल्कि उसी समय रास्ते से ही जल पुलिस को सूचना भी दी एवं मौके से अपने साथी कर्मचारीगणों को भेजते हुए, फोन/सेट पर लगातार समन्वय बनाते हुए गंगनहर का पानी भी रात्रि में (थोडे समय के लिए) काफी कम किया। जिससे बह रही कार स्थिर हो गई एवं यात्री उसके ऊपर चढ़ गए।
कुछ ही क्षणों में मौके पर पहुंची जल पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से पानी में डूबती कार में फंसे 05 व्यक्तियों को रस्सी व अन्य उपकरणों की मदद् से सुरक्षित बाहर निकाला गया साथ ही प्राथमिक उपचार हेतु 108 की मदद से हॉस्पिटल भी पहुंचाया गया। कुछ समय के उपचार के बाद अब सभी सुरक्षित हैं।
कनखल पुलिस के रात्रि अधिकारी SI खेमेंद्र गंगवार एवं पुलिस टीम की मुस्तैदी, त्वरित कार्रवाई व सूझबूझ की आमजन द्वारा सराहना की गई। कार को दिन में नहर से निकाल लिया गया।
पुलिस टीम-
SI खेमेंद्र गंगवार प्रभारी जगजीतपुर
SI हेमकांत सेमवाल
का0 नितिन, का0 संतोष रावत, का0 प्रदीप कुमार, का0 कृपाल सिंह
प्रवीण शर्मा व गौरव शर्मा (उपनल गोताखोर जल पुलिस)