किसान को खेत में दिखा दबा हाथ, खुदाई में निकला जिंदा बच्चा

ख़बर शेयर करें -

गुजरात के साबरकांठा जिले में गुरुवार को खेत में काम कर रहे किसान को एक हाथ दिखाई दिया। कीचड़ के बाहर एक छोटा सा हाथ देखकर उसने ग्रामीणों की मदद से उस जगह की खुदाई की। वहां से ग्रामीणों को एक जीवित शिशु बरामद हुआ, सिविल अस्पताल में बच्चे का इलाज किया जा रहा है। पुलिस मामले में बच्चे के माता पिता का पता लगा रही है।
यह मामला गुजरात के साबरकांठा जिले का है। गंभोई पुलिस उपनिरीक्षक सी.एफ. ठाकोर ने स्थानीय मीडिया को बताया कि, हितेंद्रसिंह के खेत में एक शिशु को जिंदा दफन होने की सूचना मिली थी। शिशु को बचा लिया गया और अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने हितेंद्र सिंह और अन्य स्थानीय लोगों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(रामनगर) डीएम के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग की सख्ती, दूध-दही-पनीर की हुई जांच


माता-पिता का पता लगा रही पुलिस
पुलिस अधिकारी ने कहा कि, एक बार माता-पिता या मां की पहचान हो जाने के बाद, एक आधिकारिक शिकायत दर्ज की जाएगी और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(रामनगर) डीएम के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग की सख्ती, दूध-दही-पनीर की हुई जांच


बुधवार सुबह दफनाने का अनुमान
किसान हितेंद्र सिंह ने मीडिया से कहा, “गुरुवार की सुबह जब मैं खेत का निरीक्षण कर रहा था, तो मैंने एक बच्चे का हाथ देखा। मैंने एक बिजली वितरण कंपनी के कार्यालय के कर्मचारियों से मदद मांगी, जो मेरे खेत के ठीक बगल में है। वे सभी दौड़ पड़े और गड्ढे से जीवित बच्चे को निकाला। गनीमत रही कि गड्ढा गहरा नहीं था। इसका मतलब है कि किसी ने इसे आज सुबह ही दफनाया होगा।

Ad_RCHMCT