असेंबली ऑफ बिलीवर्स चर्च द्वारा सुचेतना, काठगोदाम में क्रिसमस पर्व श्रद्धा व उल्लास के साथ संपन्न………….

ख़बर शेयर करें -

corbetthalchal

असेंबली ऑफ बिलीवर्स चर्च द्वारा प्रभु यीशु मसीह के जन्मोत्सव क्रिसमस पर्व का आयोजन बड़े ही श्रद्धा, अनुशासन और उत्साह के साथ किया गया।


इस अवसर पर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था और कार्यक्रम में बड़ी संख्या में चर्च सदस्य, बच्चे, युवा एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।


कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक प्रार्थना एवं स्तुति-आराधना से हुई। इसके पश्चात बच्चों , युवाओं और चर्च एल्डरस द्वारा क्रिसमस कैरल गीत, नाट्य प्रस्तुति (क्रिसमस प्ले ) तथा विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इन प्रस्तुतियों के माध्यम से प्रभु यीशु के जन्म की घटना, उनके प्रेम, करुणा और मानवता के लिए दिए गए संदेश को प्रभावशाली रूप से दर्शाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  प्रेम और नाराजगी का खौफनाक परिणाम: भीमताल में योजना बद्ध हत्या, दोषियों को सजा


इस अवसर पर चर्च के पास्टर राजीव सक्सेना ने बताया कि प्रभु यीशु मसीह उद्धारकर्ता के रूप में इस ज़मीन पर समस्त मानव जाति के लिए आए एवं मुख्य वक्ता मुरादाबाद से आए पास्टर रवि सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि क्रिसमस केवल एक पर्व नहीं बल्कि मानवता को प्रेम, शांति, क्षमा और सेवा का संदेश देने का अवसर है। उन्होंने प्रभु यीशु के जीवन से सीख लेते हुए समाज में आपसी भाईचारे, सद्भाव और सेवा भावना को अपनाने पर बल दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के मेडिकल कॉलेजों में बड़ा बदलाव, 140 प्रोफेसरों की एंट्री से खत्म होगा फैकल्टी संकट


कार्यक्रम के दौरान देश, समाज और विश्व में शांति के लिए विशेष प्रार्थना की गई। साथ ही समाजसेवा, नैतिक मूल्यों और सकारात्मक जीवनशैली के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया। उपस्थित लोगों ने कार्यक्रम की सराहना की और इसे प्रेरणादायक बताया।


कार्यक्रम के समापन पर सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएँ दी गईं तथा आपसी मेल-मिलाप के साथ कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। सांता क्लास द्वारा बच्चों को पुरस्कार वितरण किए गए। असेंबली ऑफ बिलीवर्स चर्च द्वारा आयोजित यह क्रिसमस सेलिब्रेशन सामाजिक सद्भाव, प्रेम और शांति का संदेश देने में सफल रहा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर- रेलवे टिकट (किराये) को लेकर बड़ी अपडेट


कार्यक्रम में आशुतोष जोसेफ, संजय पॉल, पा० हैप्पी विलियम, पा० विक्की लाल, पा० इयन आईवन, संजय सिंह, विपिन राव, आशीष, गेब्रियल, अंकुर मसीह, विवियन, विशु, प्रीतो, देवेंद्र धामी, सामर्थ एवं डॉक्टर गोपालिया आदि मौजूद रहे। महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें- क्रिस्टीना, अनुग्रह जोसेफ, अमिता विलियम, शिखा, गीतिका सिंह आदि मौजूद रहीं।

Ad_RCHMCT