कमरे में अंगीठी जलाकर सो गए दंपति, गैस से गर्भस्थ शिशु की मौत

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। कॉर्बेट हलचल

यहां तल्लीताल क्षेत्र में अंगीठी जलाकर सो रहे दंपति देर रात बेहोश हो गए। सूचना पर पहुंचे पड़ोसियों ने उन्हें तत्काल बीडी पांडे अस्पताल में भर्ती कराया। उनकी हालत में सुधार है, लेकिन महिला के गर्भ में पल रहे आठ माह के बच्चे की मौत हो गई।

पड़ाेसियों ने बचाई जान

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में जुए की महफिल पर पुलिस का छापा, चौपाल से उठी सलाखों तक की राह

बताया गया है कि ललित अपनी पत्नी दीपिका के साथ तल्लीताल क्षेत्र में रहते हैं। शनिवार रात ललित ने कमरे में अंगीठी जलाई और खाना खाने के बाद दोनों सो गए। देर रात अचानक ललित को चक्कर आने लगे तो उन्होंने फोन पर पड़ोसियों को सूचना दी। पड़ोसियों के मौके पर पहुंचने तक दोनों बेहोश हो चुके थे। पड़ोसियों ने दोनों को तत्काल बीडी पांडे जिला अस्पताल पहुंचाया।

यह भी पढ़ें 👉  फेक टूलकिट से लड़ें, सच फैलाएं – हल्द्वानी में सीएम धामी का सोशल मीडिया योद्धाओं को मंत्र

जांच में मृत मिला गर्भस्थ शिशु

रविवार सुबह जब दोनों को होश आया तो डॉक्टरों को महिला के गर्भवती होने की जानकारी मिली। सुबह महिला की जांच में पाया गया कि गर्भ में पल रहे भ्रूण में हलचल है, लेकिन देर शाम जांच के दौरान भ्रूण की हलचल बंद हो गई। अस्पताल के पीएमएस डॉ. एलएमएस रावत ने गर्भ में पल रहे भ्रूण के मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि महिला को 24 घंटे के लिए अस्पताल में रखा गया है। 24 घंटे बाद ऑपरेशन कर मृत शिशु को बाहर निकाला जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  लूट का पैसा बना पत्नी के लिए महंगा गिफ्ट, गैंगस्टर की चालाकी फेल, पुलिस ने किया पर्दाफाश


Ad_RCHMCT