विशेष शिविर के समापन समारोह में छायी कुमाऊँ की लोकसंस्कृति,चन्द्रा को उत्कृष्ट स्वयंसेवी पुरस्कार

ख़बर शेयर करें -

रामनगर:-पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर के राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्रा इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर रंगारंग कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ।विशेष शिविर का समापन अटल उत्कृष्ट राजकीय कन्या इंटर कॉलेज रामनगर में लक्ष्यगीत से हुआ।

इससे पूर्व सभी शिविरार्थियों ने शिविर स्थल की साफ सफाई करते हुए आस पास के जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।समापन सत्र में मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो.जी.सी.पंत ने शिविर के सफलतापूर्वक सम्पन्न होने पर शिविरार्थियों को बधाई देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।उन्होंने वर्तमान में जी20 समिट के उद्देश्यों के विषय में भी चर्चा की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड को राष्ट्रीय मत्स्य विकास बोर्ड से मिला सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार

वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी प्रो.जे.एस.नेगी ने स्वयंसेवियों से अध्ययन के साथ साथ शिविर के उददेश्यों को भी सफल बनाने की अपील की।डॉ.डी.एन.जोशी ने शिविरार्थियों के द्वारा किए गए श्रमदान, जनजागरूकता सन्देश,नशा मुक्ति व स्वच्छता अभियान आदि कार्यों की प्रशंसा की।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शिप्रा पंत एवं डॉ. ममता भदोला जोशी द्वारा सभी सम्मानित अतिथियों का हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत किया गया।स्वयंसेवी छात्राओं द्वारा उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाने वाले लोक गीतों और नृत्यों पर अत्यंत सुंदर प्रस्तुति दी गयी।सुंदर कविताओं एवं हरीश चंद्र पंत द्वारा रचित गीत “आगे बढ़ो करना है दूर अँधेरा” के सामूहिक गान के द्वारा छात्राओं ने जनजागरण का संदेश दिया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर- उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने मुख्य सचिव को जारी किया अवमानना नोटिस

योगाचार्य मुरलीधर कापड़ी ने स्वस्थ जीवन शैली हेतु योग की तरफ लौटने का संदेश दिया गया।कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ममता भदोला जोशी ने छात्राओं को अनुशासित और सक्रिय जीवन हेतु प्रेरित किया।शिविर में उत्कृष्ट स्वयंसेवी का पुरस्कार चंद्रा, उत्कृष्ट अनुशासित स्वयंसेवी आशा एवं दीपा मेहरा,सर्वोत्तम व्यवहार वाला स्वयंसेवी कशिश अंसारी,तनिषा व साक्षी को दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड को 'क्लीन टॉयलेट चैलेंज 2023' में मिला तीसरा स्थान, मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं  

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर विनीता रावत, द्वितीय तनीषा, तृतीय आशा रही। मेहंदी प्रतियोगिता में
हिमानी सेन प्रथम, तनूजा द्वितीय, निकिता बोरा तृतीय स्थान पर रहे। आशा और आकांक्षा द्वारा कैंप में अपने अनुभव साझा किये।

अर्पिता त्रिपाठी द्वारा शिविर की सात दिवसीय गतिविधियों की आख्या प्रस्तुत की गयी।इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य प्रो.जी.सी.पन्त व वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी प्रो.जे.एस.नेगी,डॉ.डी.एन.जोशी व मुरलीधर कापड़ी ने उत्कृष्ट स्वयंसेवियों को संयुक्त रूप से पुरूस्कृत किया।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali