रामनगर-दिनदहाड़े MPIC मैदान मे चली गोली मे फरार चल रहे अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-दिनदहाड़े MPIC मैदान मे चली गोली मे फरार चल रहे अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।।

सोमवार को आपसी विवाद में चन्दन सागर पुत्र छत्रपाल निवासी शिवलालपुर रियूनिया रामनगर जिला नैनीताल ने राजकुमार पुत्र सुरेश लाल निवासी बम्बाघेर रामनगर जिला नैनीताल को गोली मार दी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः इस इलाके में ग्रामीण का खून से सना शव मिलने से सनसनी

उक्त अभियोग में अभियुक्त चन्दन सागर उपरोक्त से घटना में प्रयुक्त तमन्चा 12 बोर मय कारतूस के बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

उपरोक्त अभियोग में घटना में विशाल कुमार उपरोक्त तथा राबिन कश्यप उपरोक्त के भी नाम प्रकाश में आने पर आज बुधवार को अभियोग के नामजद अभियुक्त हर्ष बाल्मिकी उर्फ हर्षु को गुमानपुर चौराहा से तथा प्रकाश में आये अभियुक्तों विशाल कुमार व राबिन कश्यप को चिल्किया चौराहे से आगे कांटे के पास से गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand weather-तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी, इन सात जिलों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, तेज हवाएं चलने का अलर्ट

गिरफ्तारी टीम 1- उ0नि0 फिरोज आलम
2- कानि0 875 सीपी हेमन्त सिंह
3- कानि0 700 सीपी रविन्द्र कुमार
4- कानि0 904 सीपी गगन भण्डारी
5- कानि0 836 सीपी हेमन्त सिंह
6- कानि0 108 सीपी एजाज अहमद