दुकानदार ने पेट्रोल की बोतल लेकर मोबाइल टॉवर पर चढ़ा, पुलिस के छूटे पसीने

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के हरिद्वार-ऋषिकेश हाईवे के श्यामपुर क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दुकानदार ने पेट्रोल की बोतल लेकर मोबाइल टॉवर पर चढ़कर पुलिस और प्रशासन को हैरान कर दिया। पंचर की दुकान चलाने वाला यह व्यक्ति दुकान बंद होने से परेशान था और दुकान को फिर से खोलने की मांग को लेकर उसने यह कदम उठाया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(देहरादून) प्रशासन जिंदा है अभी, जन धन का गबन मुमकिन नहीं……..सबसे बड़े बकायेदारों पर डीएम का निर्भीक दबंग एक्शन, 12 करोड़ की कुर्क सम्पति नीलाम

वह व्यक्ति, जिसका नाम अनूप थपलियाल है, पेट्रोल पंप के पास अपनी दुकान चलाता था, लेकिन पंप को बेचने के बाद पंप के नए मालिक ने दुकान की भूमि पर दीवार खड़ी कर दी थी, जिससे दुकान बंद हो गई थी। व्यक्ति ने कई बार पंप के नए मालिक से दुकान का पुनः आवंटन देने की अपील की, लेकिन जब उसकी बात नहीं मानी गई तो उसने प्रदर्शन के तौर पर मोबाइल टॉवर पर चढ़ने का फैसला किया।

यह भी पढ़ें 👉  बसंत पंचमी पर चारधाम यात्रा के शुभारंभ की तिथि तय, इस दिन होगा आगाज

सूचना मिलने के बाद पुलिस और फायर टीम मौके पर पहुंची। पुलिस के लाख समझाने के बावजूद वह नीचे नहीं उतरा। घटना स्थल पर ऋषिकेश के वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि व्यक्ति करीब ढाई घंटे तक टॉवर पर चढ़ा रहा, लेकिन अब उसे सुरक्षित उतारने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि जल्द ही उसे नीचे उतार लिया जाएगा।