रामनगर-समर कप के फाइनल में पहुँची कॉर्बेट टाइगर्स की टीम।।

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

कॉर्बेट क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित सांवल्दे स्थित क्रिकेट ग्राउंड में आज जूनियर क्रिकेट टूर्नामेंट ” समर कप ” में पहला क्वालीफ़ायर मैच कॉर्बेट राइडर्स व कॉर्बेट टाइगर्स के मध्य खेला गया।

जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कॉर्बेट राइडर्स ने निर्धारित 25 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 140 रनों का स्कोर बनाया जिसमें प्रीत सैनी ने शानदार बैटिंग करते हुए 40 व विशाल चन्द्रा ने 23 रनों का योगदान दिया, कॉर्बेट टाइगर्स की ओर से शिवम रावत ने 2 व निशांत रावत , पारस अधिकारी , रोहित मेहता ने 1-1 विकेट विकेट प्राप्त किया, 141 रनों के लक्ष्य को कॉर्बेट टाइगर्स ने मैच की अंतिम बॉल पर रोमांचकारी तरीके से 8 विकेट गवांकर प्राप्त कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखण्ड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग 'समूह-ग) सेवा (सामान्य शाखा एवं महिला शाखा) परीक्षा-2024 को लेकर अपडेट, पढ़े

ओर 2 विकेट से इस मैच को जीतकर फाइनल में प्रवेश किया, रोहित मेहता ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए सर्वाधिक 63 व प्रेमदीप ने 19 ओर निशांत ने 15 रनों का योगदान दिया, कॉर्बेट राइडर्स की ओर से विशाल चन्द्रा व हरीश ने 2-2 विकेट प्राप्त किये । रोहित मेहता इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

दूसरा मैच एलिमिनेटर मैच कॉर्बेट टस्कर्स व कॉर्बेट थंडर्स के मध्य खेला गया जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कॉर्बेट थंडर्स की टीम मात्र 94 रनों पर ऑल आउट हो गई जिसमें दिपांशु ने सर्वाधिक 26 व मयंक जोशी ने 18 रनों का योगदान दिया, कॉर्बेट टस्कर्स की ओर से अर्जुन नेगी (स्पाइडर) ने 4 व कप्तान अंशुल रावत, शुबहान ने 2-2 विकेट प्राप्त किये, 95 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कॉर्बेट टस्कर्स की टीम मात्र 58 रनों पर ही ऑल आउट हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई- इस रिश्वतखोर अधिकारी को रंगेहाथों किया गिरफ्तार

जिसमे अंशुल ने सर्वाधिक 18 रनों का योगदान दिया, कॉर्बेट थंडर्स टीम की ओर से अनस अकरम , मयंक जोशी ने 3-3 विकेट प्राप्त किये , इस प्रकार 36 रनों से इस मैच को जीतकर कॉर्बेट थंडर्स ने क्वालीफ़ायर -2 में प्रदेश किया, इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच मयंक जोशी रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड को राष्ट्रीय मत्स्य विकास बोर्ड से मिला सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार

अदनान रज़ा व तरुण बिष्ट अंपायर रहे व गौरव सत्यवली स्कोरर रहे । इस दौरान मो०इसरार अंसारी ,शकील अहमद, से संजय टम्टा,इमरान हुसैन, शाह फ़ैसल, नदीम अख्तर , मनोज कुमार, आदि उपस्थित रहे । कल टूर्नामेंट का दूसरा क्वालीफ़ायर मैच कॉर्बेट थंडर्स व कॉर्बेट राइडर्स के मध्य खेला जाएगा ।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali