घर और दुकान में चोरी करने वाला गिरफ्तार, माल बरामद

ख़बर शेयर करें -

कालाढूंगी। पुलिस ने घर व दुकान में रखे गल्ले से नगदी व पर्स, एटीएम चुराने वाले चोर को गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से चोरी की धनराशि व अन्य सामग्री बरामद की गई है।

पुलिस के अनुसार 22 अप्रैल  को अदनान मलिक निवासी वार्ड न0 -1 डाकबंगला थाना कालाढूंगी जनपद नैनीताल द्वारा थाना कालाढूंगी में शिकायत दी कि वह अपने परिवार के साथ घर कही बाहर गया था। वापस आने पर दुकान व घर के गल्ले में रखा पर्स जिसमें  रुपये व आधार कार्ड व बैक पासबुक थी को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई। शिकायत के आधार पर थाना कालाढूंगी में धारा 380 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- शोभायात्रा के चलते शुक्रवार को लागू रहेगा डायवर्जन प्लान

उक्त प्रकरण में तत्काल कार्यवाही करने हेतु थानाध्यक्ष श्री भगवान महर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा पतारसी सुरागरसी कर अभियुक्त राजेन्द्र राणा पुत्र वीर सिंह राणा निवासी वार्ड न0 01 डाक बंगला थाना कालाढूगी जनपद नैनीताल को फारेस्ट गेस्ट हाउस के गेट के पास से मय चोरी के कुल 980 सहित अन्य सामान के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर धारा 380/411 IPC में रिमाण्ड प्राप्त कर अभियुक्त को जेल भेजा गया। 

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali