ट्यूशन टीचर गई थी घर से बाहर, छात्रा ने दोस्त के साथ मिलकर खंगाल डाला पूरा घर, गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। अपने ही शिक्षक के घर चोरी की घटना को अजांम देने वाली छात्रा व उसके दोस्त को नेहरू कालोनी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस ने  अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की ज्वैलरी भी बरामद कर ली हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 26 अप्रैल को विरेन्द्र कुमार निवासी चकशाह नगर थाना नेहरू कालोनी ने थाना नेहरू कालोनी पुलिस को लिखित तहरीर देते हुये बताया कि विगत 20 अप्रैल को वह अपने परिवार के साथ एक विवाह समारोह शामिल होने के लिये रूडकी गये थे। 04-05 दिन बाद जब वह अपने घर वापस आये तो उन्होने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था तथा अज्ञात चोर द्वारा उनके घर की अलमारी मे रखी ज्वैलरी व अन्य सामान चोरी कर लिया गया था।

उक्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना नेहरू कालोनी पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा अपराध सख्या 151/23 धारा 380 भादवि के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया। मामले की विवेचना उप निरीक्षक सतबीर सिंह के सुपुर्द की गयी।  बंद घर में हुई चोरी की घटना के दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना के अनावरण तथा उसमें संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिसके अनुपालन में उच्चाधिकारीगणों के निर्देशन व पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष नेहरू कालोनी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  विवाहिता से छेड़छाड़ पर कोतवाली में हुआ हंगामा

गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास की सीसीटीवी फुटेजों का अवलोकन करते हुए कुशल सुरागरसी/पतारसी कर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तथा रात्रि समय लगभग 22ः50 बजे मुखबिर की सूचना पर घटना में संलिप्त 02 अभियुक्तों सोनिया निवासी चकशाह नगर देहरादून उम्र 21 वर्ष व अमरपाल पुत्र राम प्रसाद निवासी चकशाह नगर देहरादून उम्र 23 वर्ष को चकशाह नगर ग्राउण्ड से गिरफ्तार किया गया, जिनकी निशानदेही पर चकशाह नगर ग्राउण्ड के पास झाडियों के नीचे से घटना में चोरी की गयी ज्वैलरी व अन्य सामान  बरामद किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-(देहरादून) इस विभाग मे बड़ी संख्या में अधिकारियों के स्थानांतरण, तैनाती आदेश जारी

पूछताछ में अभियुक्ता सोनिया द्वारा बताया गया कि वो 12 वीं की छात्रा है तथा विरेन्द्र कुमार के घर ट्यूशन पढने जाती है, जहां विरेन्द्र कुमार की पत्नी उसे ट्यूशन पढाती है। कुछ दिन पूर्व विरेन्द्र कुमार की पत्नी द्वारा उसे बताया कि उनकी रिश्तेदारी में शादी होने के कारण वह 04-05 दिन के लिये घर से बाहर जा रहे हैं। अभियुक्ता सोनिया को पता था कि इस दौरान घर पर कोई नहीं रहेगा तो उसने इसकी जानकारी अपने मित्र अमरपाल को देते हुए अपनी ट्यूश्न टीचर के घर में चोरी की योजना बनाई। योजना के मुताबिक 21 अप्रैल की रात्रि उनके द्वारा ट्यूश्न टीचर के घर का दरवाजा तोडकर अलमारी में रखे सारे जेवर तथा नगदी चोरी कर ली।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में पांच उप शिक्षा अधिकारियों के दायित्व बदले

चोरी की घटना को अजांम देने के बाद दोनो अभियुक्तों द्वारा घटना में चोरी की गयी ज्वैलरी को चकशाह नगर ग्राउण्ड के पास झाडियों में छिपा दिया था तथा चोरी की गयी नगदी को लेकर दोनो रात्रि में ही हरिद्वार चले गये तथा रात्रि में हरिद्वार में रूककर सुबह चुपचाप अपने घरों को वापस आ गये। चोरी की गयी नगदी में से बचे हुए 10000/- अभियुक्ता सोनिया द्वारा अपने खाते में जमा करा दिये गये थे। रात्रि दोनो अभियुक्त चकशाह नगर ग्राउण्ड के पास छिपाकर रखी गयी ज्वैलरी को निकालकर बेचने की फिराक में थे, पर उससे पूर्व ही पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali