मोटरसाइकिल से स्मैक की तस्करी करने वाले शातिर तस्कर को पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार,मोटर साइकिल को किया सीज।

ख़बर शेयर करें -

मोटरसाइकिल से स्मैक की तस्करी करने वाले शातिर तस्कर को बनभूलपूरा पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार, एमवी एक्ट के अंतर्गत मोटर साइकिल को किया सीज।

पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद में नशा तस्करों पर ताबडतोड कार्यवाही करने तथा जनपद को नशा मुक्त बनाने हेतु मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वाले तस्करों के विरुद्ध प्रत्येक थाना क्षेत्र में प्रभावी चेकिंग अभियान चलाकर नशा तस्करों की धरपकड़ करने हेतु थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को सख्त दिशा निर्देश दिये गये है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(देहरादून) शासन ने इन तीन अधिकारियों की समिति की गठित

डॉ0 जगदीश चंद्र, एसपी क्राईम/ट्रैफिक नैनीताल ( नोडल अधिकारी एएनटीएफ नैनीताल) के निकट पर्यवेक्षण एवम् हरबन्स सिंह, एस0पी0सिटी हल्द्वानी तथा भूपेन्द्र सिंह धौनी ,क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में में थाना स्तर पर गठित ए0एन0टी0एफ0 की पुलिस टीम द्वारा बुधवार को चैकिंग को मोटरसाइकिल में परिवहन करते हुए 01 अभियुक्त से अवैध स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

उ0नि संजीत राठौड़ प्रभारी थानाध्यक्ष थाना बनभूलपुरा के नेतृत्व पुलिस,कानि० दिलशाद अहमद,कानि० भूपेन्द्र ज्येष्ठा,कानि0 अमनदीप सिंह के द्वारा थाना बनभूलपूरा क्षेत्र में शांति व्यवस्था, कानून व्यवस्था बनाये रखने एवं अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम करने हेतु नई बस्ती निकट गोपाल मन्दिर अलनमरा मेरिज हाल वाली गली के कट पर चैकिंग के दौरान मो0सा0 को रोककर मोटरसाइकिल चालक अभियुक्त- मौ० मिक्की वारसी पुत्र मो० हनीफ निवासी नई बस्ती बनभूलपुरा जिला नैनीताल

यह भी पढ़ें 👉  बारिश का अलर्टः नैनीताल जिले के स्कूलों में मंगलवार को छुट्टी घोषित

की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 16.8 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा में मुकदमा एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand Mausam-आज भारी बारिश का आरेंज व येलो अलर्ट, पढ़ें मौसम पूर्वानुमान

बरामदगी:-
1- 16.8 ग्राम स्मैक।
2- तस्करी में प्रयुक्त 02 मोबाइल फोन
3- स्मैक परिवहन करने में प्रयुक्त मो0सा0- यूके 04 एडी 86501

पुलिस टीम –

1- उ0नि संजीत राठौड़ प्रभारी थानाध्यक्ष थाना बनभूलपुरा
2- कानि० दिलशाद अहमद –
3- कानि० भूपेन्द्र ज्येष्ठा
4- कानि0 अमनदीप सिंह

Ad_RCHMCT