महिला ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार, कहा-लंबे समय से प्रताड़ित कर रहे पति और सास

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। महिला ने पति व सास पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पीड़िता ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस को सौंपी तहरीर में जवाहर ज्योति, दमुवाढूंगा निवासी वंदना जोशी ने कहा है कि उसका विवाह 28 अप्रैल 2018 को मनोज जोशी पुत्र स्व. जर्नादन जोशी निवासी काठगोदाम के साथ संपन्न हुआ। जिससे उसके दो बच्चे भी हैं। आरोप है कि विवाह के बाद से ही पति के अलावा सास उसे प्रताड़ित करते आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी रेलवे भूमि अतिक्रमण केस—फैसले से पहले नैनीताल पुलिस का एक्शन मोड ON, 121 उपद्रवियों पर कार्रवाई, 21 उपद्रवियों को किया गिरफ्तार

इस संबंध में महिला हेल्प लाइन में काउंसिलिंग कराई गई। जिसमें राजीनामा भी हुआ। लेकिन कुछ दिन बाद उसे फिर से प्रताड़ित किया जाने लगा। आरोप है कि 3 मार्च को पति ने उसके साथ बुरी तरह मारपीट की। पीड़ित ने पुलिस से आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Ad_RCHMCT