बहू की प्रताड़ना से आजिज महिला ने की शिकायत, माता-पिता पर भी मारपीट का आरोप

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। एक म‌हिला ने बहू व उसके मायके वालों पर मारपीट व लोहे की रॉड से हमला बोलने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस को सौंपी तहरीर में सुभाष नगर निवासी कमला जोशी ने कहा है कि बीती 26 जून को उसकी बहू लता जोशी अपने माता-पिता और एक अन्य के साथ उसके कमरे में आ धमकी और बेवजह गाली गलौज करने लगी। जब उसने इसका विरोध किया तो चारों मारपीट पर उतारू हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand weather-बदलेगा मौसम, बढ़ेगी ठंड, इन जिलों मे घना कोहरा व शीत दिवस का येलो अलर्ट

आरोप है कि लता ने उसके बाल पकड़ लिए और उसके माता-पिता ने उसके पैर में लोहे की रॉड से हमला बोला। पीड़िता का कहना है कि आरोपी पूर्व में भी उसके साथ कई बार मारपीट कर चुके हैं। पीड़िता ने आरोपियों से जानमाल का खतरा बताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Ad_RCHMCT