नैनीताल में झील में कूदी महिला, तैराकों ने बचाया तो बोली देवी ने कहा था…

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। कार्बेट हलचल
नैनीताल में रविवार सवेरे एक महिला ने आत्महत्या की मंशा से नैनीझील में छलांग लगा दी। झील में ही तैर रहे युवक़ों ने महिला को बाहर निकाला और पुलिस के माध्यम से अस्पताल भेजा। महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ बताई जा रही है। महिला ने कहा कि उन्हें देवी ने कहा रुपये मिलेंगे और उन्हें इंटरनेट पर छाना था इसलिए उसने ऐसा किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- मौके पर जाकर जनसमस्याओं का समाधान करें अधिकारीः डीएम

अस्पताल से निकलकर झील में कूदी
रविवार सुबह लगभग सात बजे एक अधेड़ महिला नैनीझील के फांसी गधेरा क्षेत्र में झील में कूद गई, इसकी सूचना के बाद पुलिस की चीता मोबाइल टीम मौके पर पहुंची। झील में तैराकी कर रहे बॉबी डे और अन्य युवक़ों ने तेजी से जाकर डूबती महिला को बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने 108 स्वास्थ्य सेवा की मदद से महिला को बीडी पाण्डे अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है। महिला, हल्द्वानी रोड पर ज्यूलिकोट के पास नयना गांव की बताई जा रही है। महिला बीते रोज से अस्पताल में भर्ती थी, जहां से वो अचानक चली गई और झील में कूद मार दी।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali