चन्द्रशेखर जोशी
रामनगर- कोविड के कारण रामनगर स्टेशन से संचालित होने वाली निरस्त रेल सेवाओं को अभी तक प्रारंभ न किये जाने से नाराज काँग्रेस कार्यकर्ताओं का गुबार मंडल रेल प्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे आशुतोष पंत के सामने शुक्रवार को फूट पड़ा।
कोविड के नाम पर बन्द हुई सभी रेल सेवाएं शुरू करवाने की मांग करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीआरएम को कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत की अगुवाई में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने के दौरान रावत की रेलवे सुरक्षा बल के साथ हल्की नोंक-झोंक भी हुई। मामला तूल पकड़ते देख पन्त ने रेलवे परिसर पर आते हुए कार्यकर्ताओं का ज्ञापन लिया।
बता दें कि आज पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम विनय कुमार त्रिपाठी का रामनगर रेलवे निरीक्षण का दौरा था, साथ ही वे अपने एक निजी कार्यक्रम कॉर्बेट पार्क भी भ्रमण पर आए हुए थे। इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोविड के समय से बंद हुई ट्रेनों को पुनः चलाने को लेकर जीएम का घेराव करते हुए उन्हें ज्ञापन प्रेषित किया। बता दें कि कोविड के समय से रामनगर से मुरादाबाद तक जाने वाली लोकल ट्रेनों के साथ ही रामनगर हरिद्वार, लखनऊ रामनगर आदि अन्य जगह जाने वाली ट्रेनें बंद पड़ी है। उन ट्रेनों को पुनः प्रारंभ किए जाने को लेकर आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीआरएम का घेराव किया।
इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा की रामनगर विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क होने से पर्यटन स्थल है और कुमाऊं और गढ़वाल के पर्वतीय क्षेत्रों मुख पर्यटन स्थल है और कुमाऊं और गढ़वाल के पर्वतीय क्षेत्रों को अन्य क्षेत्रों से जोड़ने वाला एक प्रमुख रेलवे स्टेशन है। उन्होंने तुरंत इन बंद हुई ट्रेनों को पुनः सुचारु करने की मांग की है. वही आशुतोष पंत ने कहा कि हम इस पर विचार कर तुरंत ही कार्रवाई करेंगे।
इस मौके पर रावत के साथ ज्ञापन देने वालों में डीसी हरबोला, देशबन्धु रावत, दीपक मसीह, ममता आर्य, हरिप्रिया सती, विमला आर्य,सरिता टम्टा, विनय पलड़िया, धीरज सती, लईक अहमद सैफी, आफाक हुसैन, निशांत पपनै,बाबर खान, महेंद्रप्रताप सिंह बिष्ट, ओमप्रकाश आर्यवंशी, सुमित तिवारी, अनिल अग्रवाल खुलासा, अतुल अग्रवाल,बबलू तिवारी, भुवन डंगवाल, चंदू उप्रेती, प्रकाश चन्द्र, एनडी पन्त, नारायण पाण्डे, पूरन पलड़िया, दीपक जोशी, कुन्दन नेगी, नजाकत अली, गोपाल रावत, हेमन्त बेलवाल, पंकज पान्डे, सुमित तिवारी, दीपू सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।