स्कूल आने-जाने के दौरान छात्रा से छेड़छाड़ करता रहा युवक, इस तरह हुई शिकायत

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में छात्रा से छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है। स्कूल आने-जाने के दौरान युवक उससे छेड़छाड़ करता रहा। इसकी शिकायत राज्य बाल आयोग के व्हाट्सअप नंबर पर मैसेज के माध्यम से की गई। इस पर आयोग ने एक्शन लेते हुए पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  अंकिता मामले में कांग्रेस के आरोप दुर्भावनापूर्ण और दिवंगत आत्मा का अपमान: भट्ट

जानकारी के अनुसार यह मामला उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र का है। किशोरी के स्कूल आने-जाने के रास्ते में एक युवक छेड़छाड़ कर लगातार परेशान कर रहा था। किशोरी ने अपनी बड़ी बहन को उसकी हरकतों के बारे में बताया। बड़ी बहन पुलिस के पास जाने में झिझक थी तो राज्य बाल आयोग के मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप मैसेज के जरिए समस्या साझा की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के चार गांवों को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार

 आयोग की टीम ने उस लड़की को कॉल कर पूरी बात सुनी। उसके बाद स्थानीय एसडीएम से फोन के जरिए बात करके पुलिस एक्शन कराया गया। उस युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ।