चार हत्याओं में शामिल इस कुख्यात पर था इतना ईनाम, हिमांचल से उठा लाई एसटीएफ

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा उत्तराखंड के ईनामी अपराधियों के खिलाफ चलायी जा रही मुहिम में आज एसटीएफ टीम द्वारा 04 हत्याओं में शामिल एक कुख्यात हत्यारे को मण्डी, हिमाचल प्रदेश में जाकर दबोच लिया है।

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ द्वारा बताया गया कि दिनाकः19–4–23 को एसटीएफ टीम को सूचना प्राप्त हुई की थाना लक्सर क्षेत्र में 06 मई 2021 को खेड़ी खुर्द लक्सर में घटित चौहरे हत्याकांड में शामिल अभियुक्त याद हुसैन पुत्र ताहिर निवासी खेड़ी खुर्द लक्सर, हरिद्वार जिसकी गिरप्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा 25 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है,

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-अनुशासनहीनता के चलते पुलिसकर्मी हुआ निलंबित,पढ़िये पूरा मामला

मौजूदा समय में मण्डी, हिमाचल प्रदेश में छिप कर रह रहा है, इस सूचना के पर एसटीएफ की टीम द्वारा मंडी हिमाचल प्रदेश में दबिश देकर अभियुक्त याद हुसैन को गिरप्तार कर कल देर रात थाना लक्सर में दाखिल कराकर जेल भेज दिया गया है।*

*गिरफ्तार अपराधी

यह भी पढ़ें 👉  खड़गे ने पत्र गलत पते पर भेजा, राहुल को समझाते तो पत्र लिखने की नौबत नहीं आती : भट्ट 

याद हुसैन पुत्र ताहिर निवासी खेड़ी खुर्द लक्सर, जिला हरिद्वार,उम्र करीब 30 वर्ष

अभियुक्त द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर दिनांक 06 मई 2021 को *खेड़ी खुर्द में 4 लोगों* की हत्या कर दी गयी थी, जिस संबंध में कोतवाली लक्सर में मुकदमा अपराध संख्या 422/21 धारा 302,147,148,149, 307,504,506 आईपीसी पंजीकृत किया गया था, जिसमे अभियुक्तगणों द्वारा *जहीर हसन ,मोहमद कैफ ,सहजन आलम ,हुसैन अहमद निवासी खेड़ी खुर्द की हत्या कारित की गई थी ।*

अभियक्त याद हुसैन घटना के बाद ही लगातार फरारी काट रहा था और अलग अलग जगह रह रहा था और गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त छिपकर मण्डी हिमाचल प्रदेश में रह रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- चैकिंग में पुलिस ने स्कूटी से बरामद की ढ़ाई किलो चरस, एक गिरफ्तार

*पुलिस टीम –*

1-इंस्पेक्टर अबुल कलाम
2-si यादवेंद्र बाजवा
3- si दिलवर नेगी
4- Asi प्रदीप चौहान
5- हेड कॉन्स्टबल बिजेंद्र चौहान
6- कॉन्स्टेबल मोहन असवाल
7- कॉन्स्टेबल दीपक चंदोला