ये अफसर बनेंगे IAS, जल्द जारी होंगे आदेश

ख़बर शेयर करें -



उत्तराखंड पीसीएस सेवा के 17 अफसर अब जल्द ही आईएएस बन जाएंगे। इन सभी के संवर्ग बदलने की सहमति मिल गई है। हालांकि एक अफसर ऐसे भी हैं जो अपना संवर्ग नहीं छोड़ने जा रहें हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भाजपा को भीतरघात का झटका, इस नेता ने ठोकी दावेदारी


उत्तराखंड प्रांतीय सिविल सेवा (PCS) के 17 अफसर जल्द भारतीय प्रशासनिक सेवा में शामिल होने वाले हैं। इन सभी अफसरों ने अपना संवर्ग बदलने की सहमति दे दी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की पीड़ा में भागीदार बना बैंक, सीएम ने कहा — हर पीड़ित के साथ हैं हम

सिर्फ एक अफसर गिरधारी सिंह रावत पीसीएस संवर्ग न छोड़ने की वजह से आईएएस अफसर नहीं बन पाएंगे। उन्होंने आईएएस संवर्ग में शामिल होने को लेकर अपना इच्छा पत्र नहीं दिया है।


ये अफसर बनेंगे IAS
उमेश नारायण पांडे
राजेंद्र कुमार
ललित मोहन रयाल

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-काशीपुर मे भाजपा की चंद्रप्रभा का निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख बनना तय


कर्मेंद्र सिंह
राजेंद्र यादव
आनंद श्रीवास्तव
हरीश कांडपाल


संजय खेतवाल
नवनीत पांडेय
मेहरबान सिंह बिष्ट


आलोक पांडेय
बंशीधर तिवारी
रुचि मोहन रायल


झरना कमठान

Ad_RCHMCT