बारिश के बीच नैनीताल जिले में बंद हुई ये सड़कें, बोल्डर गिरने से टला हादसा

ख़बर शेयर करें -

कुमाऊं मंडल में बारिश लगातार मुश्किलें बढ़ा रही है। बारिश के बीच नैनीताल जिले में चार मोटर मार्ग बंद हो गए हैं। वहीं नैनीताल के पंगुट मार्ग में विशालकाय बोल्डर सड़क पर आ गिरा। इससे बड़ा हादसा टल गया।

 जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार गर्जिया-बेतालघाट राज्य मार्ग व ओखलकांडा-तल्ला कोटनाला ग्रामीण मार्ग गुरुवार को बंद हो गया। इसके अलावा हरीशताल मोटर मार्ग और पिनसालीधार-पिनरौला मोटर मार्ग पहले से ही बंद है।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद- कई वाहनों की भिड़ंत, एक की गई जान

 वहीं नैनीताल के बारापत्थर क्षेत्र में पंगुट मार्ग पर हाडी बाड़ी के समीप पहाड़ से एक विशाल बोल्डर सड़क पर आ गिरा। गनीमत रहेगी इस दौरान सड़क से कोई पैदल या वाहन लेकर नहीं गुजर रहा था। इस मार्ग में सुबह-शाम कई लोग टहलने के लिए निकलते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(देहरादून) 14 स्नातकोत्तर महाविद्यालयों को मिले प्राचार्य, इनको मिली तैनाती

वही पास में ही पॉलिटेक्निक कॉलेज व आबादी क्षेत्र भी है जिसे लोगों पर खतरा बना हुआ है। मौके पर पहुंचे निवर्तमान सभासद ने इसकी सूचना प्रशासन को दी। जिसके बाद लोनिवि की टीम मौके पर पहुंची और बोल्डर हटवाया।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali