शिक्षा के मंदिर को भी नहीं छोड़ रहे चोर, खिड़की तोड़कर कंप्यूटर ‌व अन्य सामान उड़ाया

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। चोरों ने पुलिस की रात्रि गश्त की पोल खोलते हुए शिक्षा के मंदिर में धावा बोलकर वहां से हजारों रुपए का सामान पार कर लिया स्कूल के प्रधानाध्यापक ने चोरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंप कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मौसमः कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार

धोलाखेड़ा गोरा पड़ाव स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 24 नवंबर को चोरों ने विद्यालय की खिड़की तोड़कर कंप्यूटर कक्ष में प्रवेश कर वहां से कंप्यूटर सहित अन्य सामान पार कर लिया स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना स्कूल के प्रधानाध्यापक हरेंद्र कुमार मिश्रा को दी ।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद- एकाएक खाई में जा गिरा सेना का जवान, मौत

मिश्रा ने मंडी चौकी पुलिस को अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर सौंप कर कार्रवाई की मांग की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का मौका हुआ नहीं किया और अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी। चोरों के घोंसले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं ऐसे में लगता है कि नगर में पुलिस से ज्यादा चोर सक्रिय हैं

Ad_RCHMCT