हल्द्वानी। ट्रेनों में अब चोर-उचक्कों की सक्रियता बढ़ती जा रही हैं। चोर उचक्के आए दिन यात्रियों को अपना शिकार बना रहे हैं। इस बार चोरों ने ट्रेन में सफर के दौरान चोरों ने यात्री का मोबाइल फोन चोरी कर लिया। मामले में पुलिस को तहरीर सौंपी गई है।
जानकारी के अनुसार हीरानगर निवासी पंकज सती पुत्र प्रकाश सती बीती 25 फरवरी को दिल्ली से हल्द्वानी आने के लिए ट्रेन में सवार हुआ। इस बीच चोरों ने उसका मोबाइल फोन चोरी कर लिया।
इस घटना का पता उसे हल्द्वानी पहुंचने पर चला। इस पर वह पुलिस की शरण में पहुंचा और कार्रवाई की गुहार लगाई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
![](https://corbetthalchal.in/wp-content/uploads/2024/01/Ad-GirijaParamedical.jpeg)
![](https://corbetthalchal.in/wp-content/uploads/2023/06/Ad-RenaissanceCollege-4.jpeg)
![](https://corbetthalchal.in/wp-content/uploads/2023/06/Ad-TulsiPustakBhandar.jpeg)