चारधाम यात्रियों को लेकर लिया गया यह महत्वपूर्ण निर्णय, आदेश हुए जारी

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। चारधाम यात्रा के दौरान धामों में यात्रियों की संख्या सीमित रखने का निर्णय वापस ले लिया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर-ना उम्मीद हो चुके लोगों में उम्मीद का दीपक जलाया दीपक बाली ने, 3 करोड़ 43 लाख रु से बनने वाली 16 सड़कों का शिलान्यास

जारी आदेश में कहा गया है कि चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की संख्या प्रत्येक धाम में प्रतिदिन के लिए सीमित रखने के संबंध में पूर्व में लिये गये निर्णय को वापस लिया जाता है। इसे लेकर मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि यात्राकाल में रजिस्ट्रीकरण की आॅनलाइन और आॅफ लाइन प्रक्रिया पूर्ववत जारी रहेगी। यात्रा के दौरान यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा का पूर्ण ध्यान रखा जाएगा। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्थानीय स्तर पर आवश्यकता के अनुसार व्यवस्था की जाएगी।