इतने घण्टो के बाद वाहनों के लिए खुला ये राष्ट्रीय राजमार्ग

ख़बर शेयर करें -

चंपावत। पिछले 34 घंटे से स्वाला में पहाड़ी से मलबा आने के कारण बंद पड़े टनकपुर चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग को वाहनों के लिए खोल दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉   उत्तराखंड के दो जिलों को केंद्र सरकार से मिला बड़ा तोहफा

हालांकि पहाड़ी से मलवा गिरना अभी भी रुक रुक कर जारी है मार्ग खुलने के बाद फंसे हुए वाहनों को सावधानीपूर्वक निकाला जा रहा है।

प्रशासन के द्वारा भारी मशक्कत के बाद सवेरे 7:30 बजे राजमार्ग को यातायात के लिए खोल दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  राजनीति की साजिश: विपक्षी को फंसाने के लिए पूर्व जिपं सदस्य ने रच दी खुद की हत्या की कहानी

लेकिन पहाड़ी से मलवा आना रुक रुक कर जारी है मशीनें अभी भी मलवा साफ करने में जुटी हुई है

इस राजमार्ग के बंद होने से चंपावत, लोहाघाट, पिथौरागढ़ ,धारचूला व पूरा पहाड़ी क्षेत्र प्रभावित हो रहा था।

Ad_RCHMCT