युवक की सरेआम पिटाई, वायरल वीडियो के बाद तीन आरोपी गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक युवक के साथ बर्बरता से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।  देहरादून में नगर कोतवाली क्षेत्र के सहारनपुर रोड पर हुई इस घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके द्वारा इस्तेमाल किए गए ऑटो को भी सीज कर दिया। यह घटना गुरुवार को सामने आई, जब वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी के संज्ञान में यह मामला आया और पुलिस ने जांच शुरू की।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(हल्द्वानी) ड्रग्स फ्री देवभूमि, नशे के 02 बड़े तस्कर, होलसेल विक्रेता 6540 नशीले गोलियॉ एवं कैप्सूल के साथ गिरफ्तार

वीडियो में तीन युवक एक अन्य युवक को बीच सड़क पर बेरहमी से पीटते हुए दिखाई दे रहे थे। इस दौरान घटना के आसपास कोई भी व्यक्ति पीड़ित युवक की मदद के लिए आगे नहीं आया। जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, एसएसपी ने कोतवाली नगर पुलिस को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की और मुखबिर की सूचना पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पिन्दर सिंह, करण सिंह और प्रशांत के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों द्वारा इस्तेमाल किए गए ऑटो को भी सीज किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: मामी के बात न करने से नाराज  युवक ने बेटे को किया अगवा

नगर कोतवाली प्रभारी चंद्रभान सिंह ने बताया, “मिली जानकारी के अनुसार, तीनों आरोपी अपने ऑटो से सहारनपुर चौक से निरंजनपुर मंडी की ओर जा रहे थे, तभी एक मोटरसाइकिल ने उनके ऑटो को हल्की टक्कर मार दी। इसके बाद तीनों आरोपियों ने बिना किसी कारण के मोटरसाइकिल सवार की बुरी तरह पिटाई कर दी। वीडियो के जरिए हमें घटना का पता चला और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।”

यह भी पढ़ें 👉  National games- उत्तराखंड को मिला स्वर्ण पदक

पुलिस ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपियों को हिरासत में लिया है और यह जांच की जा रही है कि इस घटना के पीछे क्या कारण हो सकते हैं।