युवक की सरेआम पिटाई, वायरल वीडियो के बाद तीन आरोपी गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक युवक के साथ बर्बरता से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।  देहरादून में नगर कोतवाली क्षेत्र के सहारनपुर रोड पर हुई इस घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके द्वारा इस्तेमाल किए गए ऑटो को भी सीज कर दिया। यह घटना गुरुवार को सामने आई, जब वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी के संज्ञान में यह मामला आया और पुलिस ने जांच शुरू की।

यह भी पढ़ें 👉  प्रयागराज महाकुंभ के लिए काठगोदाम से दौड़ेंगी स्पेशल ट्रेन, यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्था

वीडियो में तीन युवक एक अन्य युवक को बीच सड़क पर बेरहमी से पीटते हुए दिखाई दे रहे थे। इस दौरान घटना के आसपास कोई भी व्यक्ति पीड़ित युवक की मदद के लिए आगे नहीं आया। जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, एसएसपी ने कोतवाली नगर पुलिस को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की और मुखबिर की सूचना पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पिन्दर सिंह, करण सिंह और प्रशांत के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों द्वारा इस्तेमाल किए गए ऑटो को भी सीज किया।

यह भी पढ़ें 👉  ऑपरेशन रोमियो: महिला सुरक्षा और नशे पर कड़ी कार्रवाई, 29 मनचलों की गिरफ्तारी

नगर कोतवाली प्रभारी चंद्रभान सिंह ने बताया, “मिली जानकारी के अनुसार, तीनों आरोपी अपने ऑटो से सहारनपुर चौक से निरंजनपुर मंडी की ओर जा रहे थे, तभी एक मोटरसाइकिल ने उनके ऑटो को हल्की टक्कर मार दी। इसके बाद तीनों आरोपियों ने बिना किसी कारण के मोटरसाइकिल सवार की बुरी तरह पिटाई कर दी। वीडियो के जरिए हमें घटना का पता चला और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।”

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-UKSSSC ने इस भर्ती परीक्षा को लेकर जारी की बड़ी update

पुलिस ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपियों को हिरासत में लिया है और यह जांच की जा रही है कि इस घटना के पीछे क्या कारण हो सकते हैं।