Corbetthalchal.in-रामनगर कोतवाली क्षेत्र में दो दिन पहले तीन युवकों द्वारा एक महिला और उसकी नाबालिग बेटी को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने शनिवार की दोपहर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
सुधा पत्नी राकेश कश्यप निवासी इन्द्रा कालोनी रामनगर ने तहरीर दी थी कि दानिश व उसके दो साथियो द्वारा उसके तथा उसकी नाबालिग पुत्री के ऊपर पैट्रोल डालकर जिन्दा जलाने की कोशिश करते हुए गाली गलोज कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने भी पीड़ित महिला सुधा की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 109, 352, 351 (2) के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। इस घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहे थे।
पुलिस लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी। शनिवार को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्यो के आधार पर तीनों आरोपियो दानिश कइसार पुत्र कफील निवासी छप्पर वाली मस्जिद के पास खताडी, इरफान पुत्र निवासी उत्तरी खताडी व दानिश उर्फ चीकू पुत्र शकील निवासी उत्तरी खताडी ताज मस्जिद को प्राइमरी स्कूल खताड़ी रामनगर से गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल की गई पेट्रोल की बोतल व लाइटर बरामद किया। आरोप है कि तीन युवक नशे में थे। नशे में उन्होंने इलाके में जमकर उत्पात मचाया था। स्थानीय लोगों का आरोप था कि ये तीनों नशे के आदी युवक आए दिन आतंक मचाए रहते थे।
इन लिए किसी के साथ भी मारपीट और गाली गलौज करना आम बात थी। तीनों अराजक तत्वों की गिरफ्तारी से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश करने की कार्यवाही की है। आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में एसएसआई सैकेंड मनोज नयाल, एसआई तारा सिंह राणा, हेड कांस्टेबिल नसीम अहमद, मौ. राशिद, विपिन शर्मा, जसवीर सिंह आदि शामिल रहे।


