दुखद-(नैनीताल) कैंची धाम के निकट कार गहरी खाई में गिरी, तीन की मौत

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal nainital- राज्य में सड़क हादसे भी कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं कभी तराई तो कभी पहाड़ों से हादसों की दुखद खबर सामने आ रही है।

ताजा मामला जनपद नैनीताल, कैंची धाम के निकट वाहन हादसा — SDRF की त्वरित कार्रवाई में एक घायल सुरक्षित, तीन मृतक बरामद

उत्तराखंड के कुमाऊँ मंडल में एक बड़ा सड़क हादसा घटित हुआ है। अल्मोड़ा से हल्द्वानी एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे शिक्षकों की कार शनिवार शाम करीब सात बजे रातीघाट के पास अनियंत्रित होकर शिप्रा नदी में गिर गई। दुर्घटना की आवाज सुनते ही आसपास के ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस प्रशासन को सूचना दी।

यह भी पढ़ें 👉  दर्शनार्थियों की भीड़ बढ़ी तो बदल गया रूट—कैंची धाम में शटल सेवा अनिवार्य

सूचना मिलते ही खैरना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुँची और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान शुरू किया। पुलिसकर्मियों ने खाई में उतरकर कार में फँसे घायलों को रस्सी के सहारे बाहर निकाला और खैरना सीएचसी पहुंचाया।

पुलिस चौकी खैरना से कैंची धाम के समीप एक महिंद्रा XUV500 वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी SDRF को प्राप्त हुई। वाहन में चार व्यक्तियों के सवार होने की संभावना बताई गई।

यह भी पढ़ें 👉  इंस्टाग्राम फ्रेंड के प्यार में फंसी किशोरीः घरवालों और पुलिस के लिए रचा ड्रामा

सूचना मिलते ही पोस्ट खैरना से निरीक्षक श्री राजेश जोशी के नेतृत्व में SDRF टीम तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।
मौके पर पहुँचकर पाया गया कि अल्मोड़ा से हल्द्वानी जा रही एक बारात की गाड़ी रतिघाट नामक स्थल पर लगभग 60 मीटर गहरी खाई में गिर गई थी।

कठोर भू-भाग, गहरी खाई, रात्रि का अंधकार एवं प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद SDRF टीम ने पूरी तत्परता के साथ रेस्क्यू अभियान संचालित किया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल, हल्द्वानी और रामनगर में अवैध प्लॉटिंग पर बड़ा प्रहार, बढ़ी मुश्किलें

SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा 01 घायल व्यक्ति को गहरी खाई से सुरक्षित निकालकर 108 एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा गया जबकि 03 मृतकों के शवों को खाई से निकालकर स्थानीय पुलिस के सुपुर्द किया गया।

घायल
1.मनोज कुमार, निवासी अल्मोड़ा

मृतक
1. संजय बिष्ट, निवासी अल्मोड़ा
2. सुरेंद्र भंडारी, निवासी अल्मोड़ा
3. पुष्कर भैसोड़ा, निवासी अल्मोड़ा

Ad_RCHMCT