हल्द्वानी में ‘लिफाफा गैंग’ का भंडाफोड़, तीन शातिर ठग गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन के पास हुई लूट की वारदात का नैनीताल पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। ‘लिफाफा गैंग’ के मास्टरमाइंड समेत तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लूट की रकम, कपड़ों से भरा बैग, वाहन और कई लिफाफे बरामद किए हैं।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राम कृपाल (गैंग लीडर), संतराम और श्रीनाथ उर्फ श्रीराम के रूप में हुई है, जो शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे भोले-भाले लोगों को गाड़ी में बिठाकर चेकिंग का डर दिखाते थे और फिर उनसे नकदी लिफाफे में रखने को कहते थे। इसके बाद चालाकी से लिफाफा बदलकर उन्हें सुनसान जगह पर उतारकर फरार हो जाते थे। मौका न मिलने पर वे सीधे लूट की वारदात को अंजाम देते थे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड मे दो दिन भारी से बहुत भारी वर्षा के पूर्वानुमान के दृष्टिगत् सभी डीएम को दिये निर्देश

यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देश पर गठित विशेष टीम द्वारा की गई। पुलिस टीम की सक्रियता से गैंग को धर दबोचा गया और मामले का खुलासा संभव हो सका।

यह भी पढ़ें 👉  खौफनाक प्रेम त्रिकोण: नाबालिग की हत्या, प्रेमिका और साथी गिरफ्तार, हत्या की गुत्थी सुलझी

इधर, लालकुआं क्षेत्र में दिनदहाड़े घर का ताला तोड़कर की गई चोरी का भी पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हल्दुचौड़ क्षेत्र में चोरी का माल बेचने की फिराक में घूम रहे दो शातिर चोर नाहिद खान और नूरूद्दीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़़ी खबर-(उत्तराखंड) प्राग फार्म की 1914 एकड़ भूमि पर प्रशासन ने लिया कब्जा

नाहिद खान एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में एनडीपीएस एक्ट, गैंगस्टर एक्ट और शस्त्र अधिनियम जैसे कई संगीन अपराधों के दर्जनों मामले दर्ज हैं। आरोपियों के कब्जे से सोने-चांदी के आभूषण, एक अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस और बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

Ad_RCHMCT