रुद्रपुर में पेट्रोल पंप पर तमंचा दिखाकर लूट की कोशिश करने वाले तीन युवक गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

शिकंजा……

डीडी चौक स्थित पैट्रोल पंप पर तमंचा दिखाकर सेल्समैन को को जान से मारने की धमकी भी दी
तीनों आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर दबोचा, वारदात में इस्तेमाल तमंचा भी बरामद

रुद्रपुर। कॉर्बेट हलचल
दो दिन पूर्व शुक्रवार 9 सितंबर को डीडी चौक स्थित एक पेट्रोल पंप पर लेनदेन के विवाद के बाद सेल्समैनो को तमंचा दिखाकर लूट का प्रयास करने और जान से मारने की धमकी देने के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  सेना भर्ती स्थल में युवाओं की अराजकता, गेट तोड़ने से मच गई भगदड़, दो घायल

9 सितंबर को आधी रात की वारदात
पुलिस के अनुसार ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के आवास विकास डीडी चौक पर स्थित भारत पेट्रोलियम के पंप पर 9 सितंबर की रात 11:50 बजे बाइक सवार तीन युवक पहुंचे। पंप के प्रबंधक मनोज कुमार पुत्र टीकाराम के अनुसार बाइक संख्या (यूके 06AA 0876) पर नावेद निवासी खेड़ा अपने दो अन्य साथियों के साथ आया था।

इन्होंने सेल्समेन कपिल शर्मा से 20 रुपए का पेट्रोल डलवाया और पैसे मांगने पर 200 रुपए का फटा नोट दिखाकर मारपीट करने लगे। एक युवक ने तमंचा दिखाकर सेल्समैन कपिल शर्मा को जान से मारने की धमकी दी और नकदी लूटने का प्रयास किया। मौके पर लोगों के एकत्र हो जाने पर तीनों युवक भाग गए।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी सफलता- नशे का बड़ा सौदागर गिरफ्तार, 1600 इंजेक्शन हुए बरामद

सीसीटीवी फुटेज के जरिए पकड़े गए
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के जरिए आरोपियों की तलाश शुरू की। घटना के अगले दिन शनिवार 10 सितंबर को शाम करीब 7:30 बजे पुलिस ने मोदी मैदान से तीनों आरोपियों नावेद पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी साई मंदिर खेड़ा थाना रुद्रपुर, प्रदीप पुत्र रामप्रसाद निवासी रामपुरा रुद्रपुर और गुरविंदर सिंह उर्फ प्रीत पुत्र रंजीत सिंह निवासी वार्ड नंबर 37 रविंद्र नगर थाना ट्रांजिट कैंप गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त 32 बोर का तमंचा और बाइक भी बरामद की है।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali