आज फिर रामनगर पुलिस ने भारी मात्रा मे गांजे के एक युवक को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

रामनगर:-नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को भी पुलिस ने एक युवक को गांजे के साथ गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में पेश करने की कार्यवाही की। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एस आई भुवन चन्द्र जोशी पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में चैकिंग अभियान पर थे

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 3848 लाभार्थियों के बैंक खातों में 33.22 करोड़ रुपये की धनराशि का ऑनलाइन माध्यम से मुख्यमंत्री ने किया वितरण

तो आशियाना कलोनी के सामने कोसी किनारे पूछड़ी रामनगर से अजीम पुत्र रज्जन निवासी नई बस्ती गुलरघट्टी उम्र 30 वर्ष को कुल 1.445 किलो अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया। जहां से आरोपी को न्यायालय के आदेश पर न्यायिक हिरासत में हल्द्वानी जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बोनस को लेकर दोहरे भेदभाव से संगठन नाराज, शिक्षा मित्रों एवं संविदा कर्मियों को भी बोनस दिए जाने की मांग।

आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम में भुवन चन्द्र जोशी, तालिब हुसैन, महबूब आलम, संदीप सिंह, रोहित कुमार आदि मौजूद रहे।

Ad_RCHMCT