उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के विज्ञापन संख्याः 64/उ०अ०से०च०आ०/2024 दिनांक 04.10.2024 द्वारा समूह ‘ग’ सीधी भर्ती के अन्तर्गत उत्तराखण्ड राज्य के विभिन्न विभागों के अंतर्गत डाटा एण्ट्री ऑपरेटर, कम्प्यूटर सहायक सह स्वागतकर्ता, कनिष्ठ सहायक, स्वागती, मेट, कार्यपर्यवेक्षक, आवास निरीक्षक के कुल 751 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु विज्ञप्ति प्रकाशित की गई है। उक्त विज्ञापन में उत्तराखण्ड के विभिन्न विभागों के विज्ञापित पदों के अतिरिक्त मा० आयोग द्वारा लिए गए निर्णय के अनुपालन में होमगाईंस एवं नागरिक सुरक्षा मुख्यालय, उत्तराखण्ड, देहरादून के अंतर्गत कनिष्ठ सहायक के रिक्त 05 पदों, जिलाधिकारी ऊधमसिंह नगर के अंतर्गत टंकक/टाईपिस्ट के रिक्त 01 पद तथा जिलाधिकारी ऊधमसिंह नगर के अंतर्गत सर्वे लेखपाल के रिक्त 14 पदों को विज्ञापन में निम्नानुसार सम्मिलित किया जाता है-