उत्तराखंड भारत स्काउट एवं गाइड संस्था रामनगर का टोली नायक शिविर संपन्न

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

रामनगर-उत्तराखंड भारत स्काउट गाइड जिला संस्थान नैनीताल के तत्वाधान में आयोजित विकासखंड स्तरीय द्वितीय सोपान टोली नायक शिविर,स्काउट एवं गाइड्स का आज सेंट जॉन्स पब्लिक स्कूल रामनगर में संपन्न हुआ, जिसमें  विकासखंड के 210 स्काउट और गाइड्स ने प्रतिभा किया।
तीन दिवसीय इस शिविर में स्काउट एवं गाइड ने स्काउट गाइड_ नियम, प्रतिज्ञा, झंडा गीत, गांठ एवम् बंधन, अनुमान लगाना ,टेंट बनाना, मार्च पास्ट तथा अन्य गतिविधियां सीखी।

अंतिम दिवस में सभी स्काउट और गाइड्स का दीक्षा संस्कार भी कराया गया,समापन अवसर पर सहायक जिला कमिश्नर स्काउट एवं गाइड्स तथा खंड शिक्षा अधिकारी रामनगर श्याम सिंह बिष्ट ने समस्त स्काउट गाइड का उत्साहवर्धन कर भविष्य में ऐसी गतिविधियों से छात्र-छात्राओं को विस्तृत जानकारी प्रदान हो सके,ऐसे शिविर लगाने पर जोर दिया।इस अवसर पर स्काउट गाइड द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सभी को मंत्र मुग्द कर दिया।।
शिविर के मुख्य संचालक जे एस कठैत ने बताया कि शिविर के माध्यम से छात्र-छात्राएं आज के तकनीकि  युग में भी पारंपरिक गांठे बंधन, टेंट बनाना, विशेष परिस्थितियों में जंगलों में रहकर के बिना बर्तन के खाना बनाना आदि, चीजें स्काउट गाइड गतिविधियों के माध्यम से ही सीखते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने इस परीक्षा के इन अभ्यर्थियों के लिए दी अपडेट

शिविर में प्रशिक्षक के रूप में जीतपाल सिंह, माहुल प्रसाद, तेजपाल गंगवार, भवान सिंह बंगारी,सुभाष गोला, श्रीमती अंजना मेहरा, भारती मिश्र ,सुनील कुमार,जितेंद्र रमोला ने प्रशिक्षण दिया।
शिविर को संपन्न कराने में नगर सचिव बी एस बंगारी और ब्लॉक सचिव तेजपाल गंगवार ने सभी स्काउट गाइड को व्यवस्था प्रदान की।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल की हुई बैठक,नये सदस्यों को दिलाई सदस्यता

सेंट जॉन स्कूल के प्रबंधक फादर पीटर और प्रिंसिपल सिस्टर बियात्रिस तथा स्काउट गाइड प्रभारी वी के यादव तथा नीलम रावत ने संपूर्ण शिविर को संपन्न कराने में विद्यालय से ही समस्त व्यवस्थाएं प्रदान की।

यह भी पढ़ें 👉  विकासखंड ताड़ीखेत में खंडस्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिताओं का आयोजन 15 व 16 अक्टूबर 24 को

इस अवसर पर इस अवसर पर महेश बिष्ट, सर्वेश मलिक,जितेंद्र रमोला ,दुर्गी बर्फाल,विभा बुधनी, निधि चंद्रा,मीना बिष्ट,मनोज पपने, बी एस राणा, राम चंद्रा, आनंद सिंह बिष्ट,जोगा सिंह रावत सहित विभिन्न विद्यालयों से आए शिक्षक शिक्षिकाओं ने सहयोग प्रदान किया।
ब्लॉक सचिव तेजपाल गंगवार ने अंत में सभी का आभार प्रकट करते हुए शिविर समापन की घोषणा की।