Corbetthalchalrnagar- शुक्रवार की देर शाम रामनगर मे एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहाँ रामनगर में कॉर्बेट नेशनल पार्क घूमने आए एक पर्यटक की शुक्रवार देर शाम रिसॉर्ट के स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई। डूबने से मौत के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।
वहीं पुलिस ने बताया की शुक्रवार को रात्रि लगभग 10.30 बजे करीब डि फैलो रिसोर्ट से सूचना प्राप्त हुई कि रिसोर्ट मे आए 05 पर्यटको मे से एक पर्यटक की स्वीमिंग पूल मे डूबने से मौत हो गई है सूचना पर प्रभारी चौकी गर्जिया उ0नि0 गगनदीप सिंह मय पुलिस बल के साथ मौके पर पुहँचा तथा
जानकारी की गई तो पता चला कि राकेश कुमार शर्मा पुत्र गौरख नाथ शर्मा निवासी मनं0 13 टिन शेड कालोनी विजय नगर कानपुर उ0प्र0 उम्र 38 वर्ष नोएडा से घुमने आए थे जिनके साथ मे आए लोगो से पूछताछ की गई
तो उनके द्वारा बताया कि हम लोगो ने शराब पी थी जिस कारण हमारा दोस्त राकेश कुमार शर्मा पानी मे डूब गया और उसकी मौत हो गई । जिसे सी0एच0सी0 रामनगर लाया गया जहाँ पर मृतक के शव का पंचायतनामे के बाद पोस्टमार्टम की कार्यवाही अमल मे लाई गई ।


