उत्तराखंड में सीजन की पहली बर्फबारी, झूमे पर्यटक

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में मौसम विभाग की भविष्यवाणी एक बार फिर सच साबित हुई है, और प्रदेशवासियों के साथ-साथ पर्यटकों के लिए भी एक खास अनुभव लेकर आई है। रविवार को देर शाम से हिमालय की ऊंची चोटियों पर बारिश और हिमपात शुरू हो गया, और इसके साथ ही नीति घाटी क्षेत्र में कड़ाके की ठंड का प्रकोप शुरू हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(देहरादून) धामी मंत्रीमंडल की बैठक, लिए जा सकते हैं महत्वपूर्ण फैसले

उत्तरकाशी जनपद में इस सीजन का पहला हिमपात हो रहा है, जो अभी भी जारी है। खासकर श्री गंगोत्री धाम और हर्षिल क्षेत्र में हल्की बर्फबारी हो रही है, जिससे क्षेत्र में ठंड का स्तर और भी बढ़ गया है। इसके अलावा, श्री यमुनोत्री धाम और अन्य जनपद क्षेत्र में भी बादल छाए हुए हैं, जिससे पूरे घाटी क्षेत्र में कड़ी ठंड महसूस की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  दो बदमाश गिरफ्तार, दो पिस्टल और कारतूस बरामद, पूर्व में हैं डकैती और हत्या के आरोपी

वहीं, वीकेंड के दौरान उत्तराखंड आए पर्यटकों के लिए हिमपात एक शानदार तोहफा साबित हो रहा है। पर्यटक बर्फबारी का आनंद लेते हुए इस ठंडे मौसम में प्राकृतिक सौंदर्य का पूरा अनुभव कर रहे हैं। बर्फ से ढकी पहाड़ियां और ठंडी हवाएं पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  चलते डंपर में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

मौसम के इस बदलाव ने उत्तराखंड में सर्दी के मौसम का आगाज किया है, और साथ ही पर्यटकों के बीच प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के लिए नए जोश और उमंग का संचार किया है।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali