व्यापारियों ने लिया पॉलीथिन का प्रयोग किसी भी हालत में न करने का निर्णय

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। फल-सब्जी फुटकर व्यापार समिति के व्यापारियों की सब्जी मंडी मंगल पड़ाव में आम सभा बैठक आयोजित की गई। जिसमें नवनिर्वाचित अध्यक्ष रूपेंद्र नागर व संचालन हसीन अंसारी ने किया।

बैठक में समस्त व्यापारी की सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखने व जनहित व सामाजिक के कार्य समय-समय पर करेंगे और सभी फल सब्जी व्यापारी अपने ग्राहकों से मधुर व्यवहार करेंगे। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी फुटकर व्यापारियों की हर जन समस्या और शासन प्रशासन की लड़ाई लड़ने के लिए हमेशा तैयार हैं। आप लोग सब कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करें। साथ ही पॉलीथिन का प्रयोग ना करने पर चर्चा की गई और आगामी 15 माह से 1 माह के अंदर नवनिर्वाचित व्यापारियों की कमेटी का गठन शीघ्र किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में विधायक-पूर्व विधायक विवाद: हरिद्वार पुलिस अलर्ट,  सुरक्षा कड़ी

बैठक में नवनिर्वाचित अध्यक्ष रूपेंद्र नागर, मोहम्मद हसीन अंसारी, व्यापार मंडल के अध्यक्ष रवि गुप्ता, शेखर जोशी, हरीश केसरवानी, गोपाल गोस्वामी, गिरीश गोस्वामी, नरेंद्र प्रताप सक्सेना, रमेश चंद शेखर चंद जोशी, पप्पू केसरवानी, शाहनवाज हुसैन, रईस अहमद, ज्ञान जसवाल, महेंद्र कुमार साहू, लक्ष्मी शंकर, लालाराम, मुकेश शर्मा, राधेश्याम, संजय कुमार साहू, हसीन अहमद, दानिश खान, फुरकान, शिव स्वरूप गुप्ता, रईस अहमद खान, दीपक केसरवानी, रमेश चंद केसरवानी, सीताराम, रामदास साहू आदि दर्जनों व्यापारी सम्मिलित हुये।