रामनगर में कार और छोटा हाथी की जोरदार भिड़ंत, युवक की दर्दनाक मौत

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में सड़क हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। नैनीताल जिले के रामनगर-काशीपुर नेशनल हाईवे-309 पर बसई गांव के पास एक कार और छोटा हाथी वाहन के बीच भयंकर टक्कर हो गई।

इस दुर्घटना में दिल्ली निवासी 30 वर्षीय मलकीत सिंह की मौत हो गई, जबकि उसके साथ मौजूद अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा, जबकि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉   फिर बदलेगा उत्तराखंड मौसम, बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

मलकीत के परिजनों को हादसे की खबर मिलने के बाद वे दिल्ली से रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचे, जहां उनके सामने उनके प्रियजनों के खोने का ग़म था। परिवार का कहना था कि मलकीत हमेशा बहुत सतर्कता से गाड़ी चलाता था, और यह हादसा उनके लिए एक बड़ा सदमा है। पुलिस इस घटना की जांच कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ या फिर किसी अन्य वजह से।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में इस दिन तक बिगड़ा रहेगा मौसम का मिजाज

रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि रात को हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और राहत कार्यों में जुट गई। मलकीत सिंह को गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक की पहचान शाहदरा, दिल्ली निवासी मलकीत सिंह के रूप में की है। कार में सवार अन्य लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।