हल्द्वानी में उत्तरायणी पर्व: भव्य शोभायात्रा के लिए शहर में ट्रैफिक डायवर्जन लागू

ख़बर शेयर करें -

उत्तरायणी पर्व के उपलक्ष्य में शहर में भव्य शोभा यात्रा का आयोजन 14 जनवरी को किया जाएगा। यह यात्रा प्रातः 10 बजे उत्थान मंच, हीरानगर से शुरू होकर शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए पुनः उत्थान मंच पर समाप्त होगी। पुलिस ने इस दौरान शहर में ट्रैफिक डायवर्जन और आवागमन के विशेष प्रबंध किए हैं।

शोभा यात्रा का मार्ग:
शोभा यात्रा का मार्ग उत्थान मंच, हीरानगर से शुरू होकर जेल रोड ➡️ जेल रोड तिराहा ➡️ अर्बन बैंक तिराहा ➡️ कालाढूंगी तिराहा ➡️ रोडवेज चौराहा ➡️ तिकोनिया चौराहा ➡️ वर्कशॉप लाइन ➡️ रोडवेज पूर्वी गेट ➡️ भारद्वाज होटल तिराहा ➡️ ताज चौराहा ➡️ मीरा मार्ग ➡️ सिंधी चौराहा ➡️ कालाढूंगी तिराहा ➡️ जेल रोड तिराहा ➡️ जेल रोड होते हुए वापस उत्थान मंच हीरानगर तक रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  कैंची धाम जाने से पहले पढ़ लें यह खबर, रविवार को लागू रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन

पुलिस के अनुसार, जेल रोड तिराहा से कालाढूंगी तिराहा तक शोभा यात्रा मुख्य मार्ग के दाहिनी ओर होगी, जबकि कालाढूंगी तिराहा से तिकोनिया चौराहा तक बाई ओर रहेगी। इस दौरान छोटे और बड़े मालवाहक वाहन तथा अति आवश्यक सेवा से जुड़े वाहन (जैसे गैस, दूध, तेल) अपने आवागमन के लिए बायपास मार्ग का उपयोग करेंगे।

बसों के लिए डायवर्जन प्लान:

  • उत्तराखंड और अन्य राज्यों से आने वाली रोडवेज बसें शोभा यात्रा मार्ग के अनुसार तटीय तिराहों पर रोकी जाएंगी और केवल शोभा यात्रा गुजरने के बाद ही रोडवेज स्टेशन तक पहुँच सकेंगी।
  • पर्वतीय क्षेत्र से आने वाली बसें नारीमन तिराहा से तिकोनिया चौराहा होते हुए नैनीताल बैंक से रोडवेज/केमू स्टेशन तक पहुँचेंगी। यदि शहर में यातायात दबाव अधिक हुआ, तो डायवर्जन गौलापार रोड और तीनपानी तिराहा के माध्यम से किया जाएगा।
  • सिडकुल और वोल्वो बसों के लिए भी विशेष डायवर्जन मार्ग तय किए गए हैं, जिनमें पंचायतघर तिराहा, गौलापार रोड, हाईडिल तिराहा और अन्य तिराहों से होकर आवागमन होगा।
यह भी पढ़ें 👉  पुलिस कांस्टेबल की हत्या मामले में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, आरोपी की सजा बदली

छोटे वाहनों के लिए डायवर्जन:

  • शोभा यात्रा के विभिन्न चरणों में छोटे वाहनों के लिए मुख्य मार्ग में प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
  • जेल रोड तिराहा और कालाढूंगी तिराहा मार्ग से आने वाले वाहन कैंसर अस्पताल तिराहा/लाईफलाइन तिराहा से डायवर्ट होकर क्रियाशाला तिराहा और मुखानी चौराहा होते हुए अपने गंतव्य तक पहुँचेंगे।
  • पर्वतीय क्षेत्र से मैदानी क्षेत्र की ओर आने वाले वाहन गौलापार रोड और पनचक्की तिराहा होते हुए लालडॉट, ऊंचापुल चौराहा मार्ग से जाएँगे।
  • काठगोदाम क्षेत्र से हल्द्वानी शहर की ओर आने वाले वाहनों के लिए भी पनचक्की तिराहा और चंबल पुल मार्ग से डायवर्जन किया जाएगा।
  • शोभा यात्रा तिकोनिया से वर्कशॉप लाइन और सिंधी चौराहा तक पहुँचने पर सिंधी/सिटी चौराहा, कालाढूंगी तिराहा, रोडवेज चौराहा, एसडीएम कोर्ट तिराहा, तिकोनिया चौराहा और गोला पुल से बाजार क्षेत्र की ओर सभी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में मौसम को लेकर बड़ी अपडेट, सप्ताह के अंत में बदल सकता है मिज़ाज

विशेष प्रावधान:
भोलानाथ स्टैंड कालाढूंगी रोड से संचालित होने वाले टैम्पू और ई-रिक्शा बालिका इंटर कॉलेज के सामने रोड के बाई ओर संचालित होंगे।

पुलिस ने सभी वाहन चालकों और नागरिकों से सहयोग की अपील की है और कहा है कि शोभा यात्रा के दौरान निर्धारित डायवर्जन मार्गों का पालन करना अनिवार्य होगा, ताकि पर्व के दौरान शहर में यातायात सुचारू रूप से संचालित हो सके।

Ad_RCHMCT