ट्रैफिक सुधार और स्मार्ट सिस्टम: नैनीताल पुलिस ने पर्यटन सीजन को लेकर बनाई पूरी योजना

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल: क्रिसमस, नववर्ष और शीतकालीन अवकाश के दौरान बढ़ती पर्यटक गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए पुलिस महानिरीक्षक कुमायूं रिद्धिम अग्रवाल की अध्यक्षता में ट्रैफिक समन्वय पर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य पर्यटन सीजन में सुगम, सुरक्षित और स्मार्ट यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करना था।

आईजी रिद्धिम अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक पर्यटक का अनुभव पुलिस की कार्यकुशलता और संवेदनशीलता पर निर्भर करता है। बैठक में पार्किंग, टैक्सी स्टैण्ड प्रबंधन, दोपहिया टैक्सी वाहनों का सत्यापन, संयुक्त निरीक्षण अभियान, सूचना एवं मार्गदर्शन प्रणाली, पुलिस ड्यूटी योजना और एएनपीआर कैमरा प्रणाली सहित सभी पहलुओं पर चर्चा की गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बड़े स्तर पर तबादले, इन नायब तहसीलदारों के कार्यक्षेत्र बदले

आईजी ने मल्लीताल, तल्लीताल, मॉल रोड और हाईकोर्ट क्षेत्र में वैकल्पिक पार्किंग और टैक्सी स्टैण्ड प्रबंधन को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही स्थानीय निकायों और हितधारकों के साथ नियमित समन्वय, निरीक्षण, रिपोर्टिंग और पड़ोसी जिलों के सहयोग से ट्रैफिक नियंत्रण को और प्रभावी बनाने पर जोर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में फर्जीवाड़े का खेल खत्म, कमिश्नर की छापेमारी में सनसनीखेज खुलासा

आईजी ने कहा कि नैनीताल की सुंदरता अनुशासन और स्वच्छता में निहित है। योजना के सकारात्मक परिणामों के आधार पर इसी मॉडल को कैंची धाम में भी लागू किया जाएगा, ताकि पर्यटक और स्थानीय लोग दोनों सुगम और सुरक्षित आवागमन का अनुभव कर सकें।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर: जंगल में मिला बुजुर्ग का शव, पुलिस जांच में जुटी

बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टी.सी., अपर पुलिस अधीक्षक (संचार) रेवाधर मठपाल, क्षेत्राधिकारी और निरीक्षक यातायात के साथ नैनीताल टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Ad_RCHMCT