दुःखद- असम राइफल्स के जवान की आकस्मिक मृत्यु, क्षेत्र में शोक

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के लिए दुःखद खबर है। चमोली जिले के गौचर क्षेत्र में असम राइफल्स में तैनात 41 वर्षीय जवान किशन सिंह की आकस्मिक मृत्यु हो गई। वह वर्तमान में छुट्टी पर घर आए हुए थे। उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें गौचर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हत्या और लूट में वांछित बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल, 10 हजार रुपये का था इनाम

गौचर चौकी प्रभारी मानवेंद्र गुसाईं के अनुसार, 5 दिसंबर को अस्पताल से सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच से पता चला कि किशन सिंह नारायणगढ़, चमोली के स्थायी निवासी थे और असम राइफल्स में अपनी सेवाएं दे रहे थे। डॉक्टरों ने मृत्यु का कारण हृदयगति रुकना बताया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का अभियान, व्यापारियों में हड़कंप

शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कर्णप्रयाग के उप-चिकित्सालय की मोर्चरी में रखा गया है। पोस्टमॉर्टम और अन्य औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव को परिजनों को सौंपा जाएगा। इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है।