दुखद-सड़क हादसे में रामनगर के 5 लोगों की दर्दनाक मौत,परिवार में कोहराम,इलाके में शोक की लहर।।

ख़बर शेयर करें -

दुखद-सड़क हादसे में रामनगर के 5 लोगों की दर्दनाक मौत परिवार में कोहराम,इलाके में शोक की लहर।।

रामनगर-(दुःखद खबर) उत्तराखंड राज्य के रामनगर से दुखद खबर सामने आ रही है जहाँ सड़क हादसे में बुझे रामनगर के 5 युवा चिराग।

यह भी पढ़ें 👉  कैंची धाम जाने से पहले पढ़ लें यह खबर, रविवार को लागू रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन

रामनगर से यूपी के बिलग्राम जा रहे 2 कारो में सवार 10 युवकों में से एक कार शाहजहांपुर के पास दुर्घटना ग्रस्त हो गई,बताया जा रहा है की कार में पांच लोग सवार थे सवार पाँचो की मौत।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में हड़कंप, दिनदहाड़े गुलदार ने महिला को बनाया अपना शिकार

रामनगर निवासी फरीद,शगीर, इमरान,मुजम्मिल, ताहिर की मौत, दूसरी कार में सवार लोग सुरक्षित।मौत की सूचना पर परिवार में मचा कोहराम।

पाँचो मृतक विवाहित अपने पीछे छोड़ गए हँसता खेलता परिवार पूरे शहर में शोक की लहर।

Ad_RCHMCT